जयपुर । राहुल गांधी की (Rahul Gandhi’s) संसद सदस्यता (Membership of Parliament) रद्द होने के बाद (After Cancellation) राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से सरकार घबराई हुई (Fearful of the Bharat Jodo Yatra) सरकार की ये तानाशाही प्रवृत्ति है (This is Dictatorial Tendency of the Government) । जिस तरह का भय, हिंसा का माहौल देश में बना है, उसमें ईडी, न्यायपालिका, चुनाव आयोग पर दबाव है।
गहलोत ने कहा कि ये तानाशाही प्रवृत्ति है। संसद चल नहीं पा रही, एक सांसद बोल नहीं पा रहा। भारत जोड़ो यात्रा से सरकार घबराई हुई है इसलिए विपक्ष की कोई मांग पूरी नहीं होने दे रही है ।
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा घबराई हुई है। वो जानते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा ने न केवल कांग्रेस संगठन में नई उमंग जगाई है, बल्कि पूरे देश में एक नया उत्साह, भविष्य का रास्ता दिखाया है। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के कारण राहुल गांधी को कीमत चुकानी पड़ी है ।
जयराम रमेश ने कहा कि ये राजनीतिक लड़ाई बरकरार रहेगी। हम पीछे नहीं हटेंगे। राहुल गांधी कोई धमकी से डरने वाले नहीं हैं…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं इसलिए वो बार-बार राहुल गांधी और अन्य विपक्ष के नेताओं को डराते रहते हैं और धमकियां देते रहते हैं ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved