नई दिल्ली (New Delhi)। इजरायल और हमास(Israel and Hamas) के बीच जारी जंग (The Ongoing War)की वजह से मध्य-पूर्व में तनाव लगातार बढ़ता(The tension keeps increasing) जा रहा है। तेहरान में हमास (Hamas in Tehran)के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद स्थिति और गंभीर होने की आशंका है। ईरान ने अब इजरायल को खुली धमकी दे दी है। इसी बीच अमेरिका ने मध्य-पूर्व में अपनी सेना की मौजूदगी बढ़ाने का फैसला किया है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पेंटागन ने कहा कि लड़कू विमानों के एक बेड़े को मिडल ईस्ट में तैनात किया जाए जिससे कि इस इलाके में सप्लाई बनी रहे।
मिडल ईस्ट में और घातक हथियार तैनात करेगा यूएस
दरअसल इस्माइल हानिया की मौत के बाद ईरान की तरफ से इजरायल पर हमले की पूरी आशंका है। ऐसे में इजरायल का साथ देने के लिए अमेरिका पहले से कमर कस रहा है। अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि अतिरिक्त बलिस्टिम मिसाइल, क्रूजर और डिस्ट्रॉयर को यूरोपीय और मध्य एशियाई देशों में भेजा जाएगा। हाल ही में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दौरे के समय राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनकी मदद करने का वादा किया था। यह कदम इसी वादे को पूरा करने की ओर माना जा रहा है।
गुरुवार को जो बाइडेन ने एक अहम बैठक में इजरायल की सुरक्षा के लिए तैनात मिसाइल और ड्रोन्स के बारे में पूरी जानकारी ली। अप्रैल के महीने में अमेरिकी सेना ने कई ईरान की तरफ से इजरायल पर दागी गईं कई मिसाइलों को रास्ते में ही खत्म कर दिया था। वहीं अमेरिका ने हमास और हिजबुल्ला नेताओं पर हमले के बाद मिडल ईस्ट में तनाव बढ़ने को लेकर चिंता भी जाहिर की है। बुधवार को तेहरान के ही गेस्ट हाउस में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद ईरान के सर्वोच्त नेता खामेनेई ने इजरायल पर हमले की धमकी दी है।
ऑस्टिन ने यूएसएस अब्राहम लिंकन एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को मिडल ईस्ट में तैनात करने का आदेश दे दिया है। ओमान की खाड़ी में इसकी तैनाती की जाएगी। ईरान की तरफ से हमला होने पर यहां से सीधे कंट्रोल किया जा सकेगा। वाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि जो बाइडेन ने ईरान की चुनौती के खिलाफ इजरायल का पूरा साथ देने का वादा किया है। इसके अल्वा हूतियों और हिजबुल्ला से लड़ने में भी अमेरिका पीछे नहीं रहेगा।
भारत ने भी उठाया बड़ा कदम
भारतीय दूतावास ने भी शुक्रवार को इजराइल में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी कि वे सतर्क रहने के साथ स्थानीय प्रशासन की ओर से सुझाए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें। इजराइल के हमले में एक के बाद एक दो हमास नेताओं और हिजबुल्ला के एक कमांडर के मारे जाने के बाद पश्चिम एशिया में नए सिरे से बढ़े तनाव के मद्देनजर भारतीय दूतावास ने यह परामर्श जारी किया। दूतावास के सभी सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट करके अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में जारी किये गए परामर्श में ईमेल पते के साथ टेलीफोन नंबर +972-547520711 और +972-543278392 जैसे संपर्क विवरण भी दिए गए हैं जिस पर 24 घंटे मदद उपलब्ध रहेगी। एयर इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपनी दिल्ली-तेल अवीव उड़ानें आठ अगस्त तक रद्द कर दीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved