नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने छत्तीसगढ़ में हुई छापेमारी (Raid in Chhattisgadh) को लेकर कहा कि कांग्रेस अधिवेशन में (In Congress Session) अड़ंगा डालने के लिए (To Disrupt) कठपुतली एजेसियों का डर (Fear of Puppet Agencies) दिखाया जा रहा है (Being Shown) ।
प्रियांका गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडानी पर शेल कंपनियों के जरिए घपला व अन्य कई गंभीर आरोप लगे, लेकिन क्या आपको कोई भी एजेंसी इसकी जांच करते दिखी? लेकिन, कांग्रेस अधिवेशन में अड़ंगा डालने व मोदी जी और उनके मित्र के बीच की सांठगांठ पर उठ रही आवाजों पर एजेंसियां लगा दी गई हैं।
उन्होंने कहा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निडर होकर देश के मुद्दों पर आवाज उठाती रहेगी। कांग्रेस अधिवेशन में हम महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने का संकल्प लेंगे। कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर आप देश की आवाज को दबा नहीं सकते।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला लेवी धनशोधन मामले में जांच के तहत सोमवार को कांग्रेस नेताओं से जुड़े परिसरों सहित छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी रायपुर में 24-26 फरवरी तक कांग्रेस के तीन दिवसीय पूर्ण अधिवेशन से पहले हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved