• img-fluid

    कोरोना मरीजों की बढ़ोतरी से देश में डर का माहौल, 91 प्रतिशत केस इन 10 राज्यों से

  • April 05, 2021

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश भर में कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक(High Level Meeting) की. इस दौरान उन्होंने महामारी के सतत प्रबंधन और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के साथ ही जन भागीदारी और जन आंदोलन जारी रखने की बात कही. संक्रमण(Infection) को फैलने से रोकने के लिए उन्होंने टेस्टिंग (जांच), ट्रेसिंग (संपर्कों का पता लगाना), ट्रीटमेंट (उपचार करना), कोविड बचाव संबंधी सावधानियों और टीकाकरण (Vaccination) की पांच स्तरीय रणनीति को बेहद गंभीरता तथा प्रतिबद्धता के साथ अपनाने पर जोर दिया. देश में कुल संक्रमित मामलों में 91 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी 10 राज्यों की है और इन्हीं राज्यों में कोविड-19 से सर्वाधिक मौतें भी हुई हैं. बैठक में महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ के हालात पर चिंता जताई गई और इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री ने इन राज्यों में जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों तथा चिकित्सकों की केन्द्रीय टीम भेजने का निर्देश दिया.



    रविवार को देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए, जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है.
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 19 सितंबर के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए ये सबसे अधिक मामले हैं. 19 सितंबर को कोविड-19 के 93,337 मामले आए थे. आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को महामारी से 513 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है.
    कोरोना से देश में अबतक ठीक होने वालों का आंकड़ा 1,16,29,289 हो गया है. वहीं देशभर में सक्रिय मामलों की बात करें तो यह संख्या 6,91,597 है. कोरोना ने देश में अबतक 1,64,623 लोगों की जान ली है. अबतक कुल 7,59,79,651 कोरोना वैक्सीन डोज दी गई है.
    मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केरल समेत 12 राज्यों में संक्रमण के रोज आने वाले मामले बढ़ रहे हैं. वहीं चौदह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई. इनमें ओडिशा, असम, पुडुचेरी, लद्दाख, दादरा और नागर हवेली, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान और निकोबार तथा अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.

    महाराष्ट्र में कोहराम
    महाराष्ट्र में अकेले देश में कोविड-19 के कुल मामलों के 57 प्रतिशत मामले हैं और राज्य में दैनिक नए मामलों का आंकड़ा 47,913 तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में इससे पहले जब कोरोना वायरस महामारी चरम पर थी, उसके मुकाबले यह आंकड़ा दोगुने से भी अधिक हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 57,074 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 222 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई में भी 11 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने ट्विट कर बताया कि रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. केवल आवश्यक सेवाओं की ही अनुमति होगी. रेस्टोरेंट्स को केवल होम डिलीवरी की ही अनुमति होगी. कार्यालयों के लिए, कर्मचारियों को घर से काम करना होगा. इसकी विस्तृत जल्द ही साझा की जाएगी. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,110 नए मामले सामने आए हैं. 3,497 रिकवरी और 62 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 2,41,606 मामले हैं और कुल 1,94,908 रिकवरी हो चुकी हैं. सक्रिय मामले 41,371 और कुल 5,327 मौतें हो चुकी हैं.

    यूपी में 4,164 नए मामले
    उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,164 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में सक्रिय मामले 19,7,38 हैं. संक्रमण से अब तक 8,881 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 7 अप्रैल को हम लोग लॉटरी भी निकालने जा रहे हैं. 16 जनवरी से 3 अप्रैल के बीच जिन लोगों ने अपनी दोनो डोज ले ली है, हमने उनको वैक्सीनेशन का कार्ड दिया था. उसका काउंटर फाइल हमने रख लिया था, उसमें सीरियल नंबर था. हम उसकी लॉटरी निकालने जा रहे हैं. जिन जिलों में ऐसे 25 हजार तक लोग होंगे जिनकी दोनो डोज हो गई वहां हम लॉटरी निकालकर 4 उपहार देंगे.

    दिल्ली में 4 हजार से ज्यादा मामले आए सामने
    देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,033 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 21 लोगों की मौत हो गई हैं. दिल्ली में 2,677 रिकवरी दर्ज की गई.

    पंजाब में चरम पर कोरोना
    महाराष्ट्र और पंजाब में पिछले 15 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ये दोनों राज्य उन पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शामिल हैं, जहां दैनिक मामलों की अपनी पुरानी चरम संख्या से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में 23 मार्च तक अंतिम सात दिनों में दैनिक नए मामलों की वृद्धि दर 3.6 प्रतिशत और पंजाब में 3.2 प्रतिशत दर्ज की गई. महाराष्ट्र में 31 मार्च से पहले के दो सप्ताह में 4,26,108 मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में पंजाब में 35,754 मामले सामने आए हैं. वहीं दो सप्ताह में 31 मार्च तक देश में संक्रमण की वजह से मारे गए लोगों में से 60 फीसदी मरीजों की मौत महाराष्ट्र और पंजाब में ही हुई है.

    हरियाणा में नई SOP जारी
    हरियाणा में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बाद प्रदेश के लिए नई SOP जारी की गई है. सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों और खेल गतिविधियों में तय लोग ही भाग ले सकेंगे. किसी हॉल की क्षमता 200 लोगों की है तो वहां पर 100 लोग ही भाग ले सकेंगे इसके अलावा मैदान में कार्यक्रम होने पर 500 लोग तक भाग ले सकेंगे. अंतिम संस्कार में 50 लोगों तक की अनुमति दी जाएगी.

    राजस्थान में नाइट कर्फ्यू
    कोरोना को लेकर राजस्थान में नई गाइडलाइन जारी की गई है. अब राज्य में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. साथ ही पहली से 9वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं. राजस्थान में कोरोना के 1729 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 587 लोग स्वस्थ हो गए जबकि दो लोगों की मौत हो गई.

    गुजरात में कोरोना के 2875 नए मामले
    गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2875 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 2024 लोग स्वस्थ हो गए.

    असम सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए सख्त किए नियम
    कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए असम सरकार ने सख्ती दिखाई है. राज्य सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइंस को जारी करते हुए कहा कि मुंबई और बंगलुरू से आने वाले सभी हवाई यात्रियों का साथ में निगेटिव आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य है. यात्रा से 72 घंटे के पहले की ये रिपोर्ट होनी चाहिए और नौ अप्रैल से सरकार का ये फैसला लागू होगा.

    आ सकते हैं 1.4 करोड़ से ज्यादा मामले
    कोरोना वायरस का मौजूदा ट्रेंड डराने वाला है. बेंगलुरु स्थि‍त इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) के एक अनुमान के मुताबिक जिस तरह से मौजूदा समय में कोरोना के मामले सामने आए रहे हैं. अगर यह सिलसिला जारी रहा तो मई महीने के अंत तक देश में कोरोन संक्रमितों के संख्या 1.4 करोड़ के पार हो सकती है. इस दौरान केस लोड करीब 3.2 लाख होगा.

    Share:

    गर्लफ्रेंड की चाहत में भोपाल के इंजीनियर की अमेरिका में हत्या

    Mon Apr 5 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर(Software Engineer) शरीफ रहमान खान (Sharif Rahman Khan) की अमेरिका (America) के सेंट लुईस(St. Louis) में गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। अमेरिकी पुलिस ने 23 साल के कोल जे मिलर नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं, भोपाल में मृतक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved