सेवादारों की मेहनत से आग फैलने से बची, कई गाडिय़ों को बचाया
इंदौर। खंडवा रोड स्थित राधास्वामी परिसर (Radhaswami Complex) में कल रात लगी आग को बुझाने में सेवादारों की मेहनत काम आई। यहां परिसर में खड़ी कई गाडिय़ों को भी बचाया गया। एक टैंकर (Tanker) आग बुझाने के दौरान फंस गया था। बरात में की गई आतिशबाजी (Fireworks) के कारण आग लगना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रात को आग बुझाने के दौरान आश्रम के सेवादारों व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सक्रियता काम आई। दमकलकर्मियों के साथ उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। आग इतनी तेजी से फैली कि एक बीघा में रखी घास की लाखों पिंडियां देखते ही देखते खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि आश्रम के किचन के पास आग लगी थी और तेजी से फैलती गई। फायर ब्रिगेड एसआई सुशील दुबे ने बताया कि परिसर के पास भावना नगर और अन्य कॉलोनियां लगी हुई हैं। रात को वहां एक शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी चल रही थी। हो सकता है वहां से रॉकेट उडक़र आया हो और आग लग गई। हालांकि अब तक आग लगने का स्पष्ट कारण किसी को पता नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved