• img-fluid

    कपड़े फाड़कर झूठे केस लगाने का डर; इरफान अंसारी के वीडियो पर सीता सोरेन ने की यह अपील

  • November 20, 2024

    रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections)के दूसरे व अंतिम चरण के मतदान (final phase of voting)से एक दिन पहले जामताड़ा सीट (जामताड़ा सीट )से भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन (BJP candidate Sita Soren)ने यहां के कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी(Congress candidate Irfan Ansari) पर किसी गड़बड़ी को अंजाम देने की आशंका जताई है, साथ ही इसे लेकर इलाके के निवासियों खासकर महिलाओं व बहन-बेटियों से विशेष रूप से सावधान रहने की अपील की है। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की।

    जिसमें उन्होंने अपनी आशंका की वजह के बारे में बताते हुए अंसारी का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे भाजपा से जुड़ी महिलाओं पर उन्हें बदनाम करने के लिए अपने कपड़े फाड़कर झूठे केस लगाने का डर जता रहे हैं। ऐसे में भाजपा उम्मीदवार का कहना है कि खुद को किसी संभावित विवाद से बचाने के लिए अंसारी ने यह वीडियो शेयर किया है।


    सीता सोरेन ने इरफान अंसारी का जो वीडियो शेयर किया, उसमें वो कह रहे हैं, ‘भाजपा की कुछ लड़कियां जो हैं, रात में हंगामा करेंगी, कपड़ा फाड़ेंगी और हमारे कार्यकर्ताओं को बदनाम करेगी और फर्जी केस करके हमें बदनाम करने की कोशिश करेंगी। जिसके बाद मैंने इस बारे में विभाग को सूचना दिया है कि इस पर नजर रखे। अभी आपने देखा होगा कि पहाड़पुर और नागपुर में किस तरह से इन लोगों ने कहा कि हमारे बॉडीगार्ड्स ने किस तरह से पिस्टल से उसने सटा दिया है। तो मैं कहना चाहूंगा कि हमारे बॉडीगार्ड्स के पास पिस्टल है ही नहीं, सबके पास एके-47 है।’

    इसी वीडियो के आधार सीता सोरेन ने शक जताया है कि अंसारी किसी अनुचित घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस बारे में मंगलवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखी एक पोस्ट में सीता सोरेन ने लिखा, ‘जामताड़ा विधानसभा के निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुझे यह संदेश आप सभी के साथ साझा करना पड़ रहा है। जामताड़ा के सभी निवासियों, विशेषकर महिलाओं, बहनों, और बेटियों से मेरा विनम्र निवेदन है कि कृपया सतर्क और सुरक्षित रहें।

    आगे उन्होंने लिखा, ‘इरफान अंसारी द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में कही गई बातों से यह आशंका उत्पन्न हो रही है कि वे क्षेत्र में किसी अनुचित कदम को अंजाम देने की योजना बना सकते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने यह वीडियो साझा कर खुद को किसी संभावित विवाद से बचाने का असफल प्रयास किया है।’

    सीता ने लिखा, ‘संथाल के विभिन्न गांवों में भय का माहौल बना हुआ है। गरीब बहनों और बेटियों के पास सुरक्षित रहने के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं, और यह स्थिति मुझे अत्यंत चिंतित कर रही है। मैं पुलिस प्रशासन डीसी जामताड़ा और निर्वाचन आयोग से अनुरोध करती हूं कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और नागरिकों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।’

    इसके साथ ही उन्होंने सभी से यह अपील भी कि सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

    बता दें कि जामताड़ा सीट पर मुख्य तौर पर कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है, जहां से पार्टी ने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राज्य के कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी पर भरोसा जताया है। वे इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार के रूप में तीसरी बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी एवं अल्पसंख्यक बहुल इस क्षेत्र में झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी पुत्र वधू सीता मुर्मू सोरेन को मैदान में उतार कर कांग्रेस के इस मजबूत गढ़ को ध्वस्त करने को लेकर ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।

    इस साल जून में हुए लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार झामुमो के नलिन सोरेन को जामताड़ा में भाजपा से 30 हजार से अधिक वोट मिले थे, जिसके चलते इस चुनाव में कांग्रेस के इरफान अंसारी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि भाजपा ने उन्हें मात देने के लिए सारी कोशिशें लगाते हुए तमाम स्टार प्रचारकों को उतार दिया था। साथ ही सीता सोरेन को लेकर दिए इरफान अंसारी के बयान को भी खूब मुद्दा बनाया था। हालांकि इसका उन्हें कितना फायदा हुआ ये तो चुनाव परिणामों से पता चलेगा।

    Share:

    अडानी बनाने जा रहे मुंबई का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र, 2 अरब डॉलर करेंगे खर्च

    Wed Nov 20 , 2024
    नई दिल्‍ली । अडानी ग्रुप (Adani Group) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) के पास मुंबई (Mumbai) का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (ICC) बनाने के लिए लगभग 2 अरब डॉलर खर्च करने की योजना बना रहा है। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने केंद्र के डिजाइन को मंजूरी दे दी है, जो इसके व्यापक दायरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved