img-fluid

अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद पश्चिम एशिया में ईरानी हमले बढ़ने की आशंका

December 09, 2020


वाशिंगटन।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के आदेश के तहत पेंटागन आने वाले कुछ सप्ताहों में पश्चिम एशिया (West Asia) से अपने सैनिक वापस बुलाना शुरू कर देगा और ऐसे में अमेरिकी सैन्य नेताओं ने क्षेत्र में ईरान और उसके करीबी देशों के संभावित हमलों से निपटने के तरीके ढूंढने शुरू कर दिए हैं।

क्षेत्र की जानकारी रखने वाले अमेरिकी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इराक और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और अरब की खाड़ी से विमानवाहक पोत ‘यूएसएस निमित्ज’ के प्रस्थान की योजना का ईरान फायदा उठा सकता है।
अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सैन्य नेताओं ने ‘निमिट्ज’ को अभी और ‘आने वाले कुछ समय के लिए’ वहीं रहने देने का फैसला किया है।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा जरूरत पड़ने पर लड़ाकू विमान ‘स्क्वाड्रन’ भी वहां भेजा जाएगा। ‘निमिट्ज’ खाड़ी क्षेत्र से रवाना हो गया था और वापस देश आने वाला था। लेकिन इराक और अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के मद्देनजर पोत को फिलहाल वहां अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने का पिछले सप्ताह आदेश दिया गया।

Share:

Asus ROG Phone 4 आकर्षक स्‍मार्टफोन सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, जल्‍द हो सकता है लांच

Wed Dec 9 , 2020
आपको जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus अभी तक रोग फोन के 3 वर्जन लॉन्च किया है अब कंपनी इस सीरीज के नए स्मार्टफोन Asus ROG Phone 4 को पेश करने की योजना बना रही है। इस अगामी गेमिंग फोन से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved