• img-fluid

    एनकाउंटर का डर, बहन भी चल रही है साथ

  • March 27, 2023

     

     

    कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात से उत्तरप्रदेश लाया जा रहा है बाहुबली अतीक को

    मध्यप्रदेश सहित तीन राज्यों की पुलिस अलर्ट

    प्रयागराज। उमेश पाल अपहरण (umesh pal kidnapping) मामले में माफिया डॉन अतीक (mafia don ateeq) को देर रात गुजरात से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया जा रहा है। इस दौरान राजस्थान, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की पुलिस को अलर्ट (Alert to the police of Rajasthan, Uttar Pradesh and Madhya Pradesh) कर दिया गया। कुछ स्थानों पर अतीक को देखने के लिए सडक़ों पर भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते शिवपुरी और झांसी में अतीक का काफिला रोका गया।


    आज शाम तक अतीक को प्रयागराज लाया जाएगा, जहां कल उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच अतीक के परिजनों ने उसके एनकाउंटर की आशंका व्यक्त की है। बहन ने कहा कि भाभी शाहिस्ता का पता नहीं है। मेरा भाई बीमार है और हमें डर है कि रास्ते में मेरे भाई का एनकाउंटर हो जाएगा। एनकाउंटर की आशंका के चलते बहन लगातार साए की तरह काफिले के पीछे चल रही है।

    शिवपुरी में कार से टकराई गाय रुका काफिला, मचा हडक़ंप

    शिवपुरी में माफिया अतीक को ला रहे काफिले की एक कार से गाय के टकरा जाने और कुछ देर काफिले को रोके जाने के बाद पुलिसकर्मियों में हडक़ंप मच गया। जितनी देर काफिला रुका रहा पुलिस उस वज्र वाहन को घेरकर खड़ी हो गई, जिसमें अतीक बैठा हुआ था। इस बीच यहां भी अतीक की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे पुलिस ने भगा दिया।

    45 पुलिसकर्मी, 6 गाडिय़ां और 2 वज्र वाहन काफिले में शामिल…

    यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी। उसे 6 गाडिय़ों के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं। अतीक को वज्र वाहन से ही लाया जा रहा है। अतीक को लाने वाली टीम में 45 पुलिसकर्मी हैं। अतीक की मंगलवार को कोर्ट में पेशी होना है। उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक आरोपी है। कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी। इस दौरान सभी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश होना है।

    Share:

    महू-पातालपानी के बीच गेज कन्वर्जन पर खर्च होंगे 56 करोड़

    Mon Mar 27 , 2023
    दूसरे हिस्से के लिए भी टेंडर जारी, मई-जून तक काम शुरू करने की तैयारी इन्दौर।  रेलवे (Railway) ने महू-पातालपानी (Mhow-Patalpani) के बीच गेज कन्वर्जन (gauge conversion) संबंधी कार्य शुरू करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। सनावद-बलवाड़ा (Sanawad-Balwada) के बाद रेलवे ने महू-पातालपानी के बीच बड़ी लाइन (broad gauge) बिछाने के लिए 56 करोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved