img-fluid

फेंगल तूफान से तबाही का डर! तेज हवाएं और भारी बारिश का अलर्ट

November 29, 2024

नई दिल्ली: दिसंबर की शुरुआत होन में दो दिन बाकी है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, जल्द ही देश के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी (Harsh Winter) दस्तक देने वाली है. इधर साइक्लोन फेंगल (Cyclone Fengal) के असर से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है. साईक्लोन फेंगल के असर से देश के कई हिस्सों में बारिश (Rain) के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के बाद 30 नवंबर से हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

साईक्लोन फेंगल का असर पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, केरल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में देखा जा सकता है. इसके असर से कहीं तेज तो कही न मध्यम और हल्की बारिश होने की संभावना है. साइक्लोन के असर से तापमान में भारी गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 3 दिसंबर से कोहरा बढ़ने और तापमान में गिरावट आने की आशंका जताई है. इधर साईक्लोन के चलते आने वाले 48 घंटों में तेज हवाएं और बारिश हो सकती है.


मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना गहरा दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 7 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया. शुक्रवार को यह पुडुचेरी और चेन्नई से 400 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है. यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 30 नवंबर की सुबह पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करने की बहुत संभावना है, जो 55-65 किमी प्रति घंटे की हवा की गति के साथ 75 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 नवंबर से 2 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है. 30 नवंबर से 2 दिसंबर के दौरान तेलंगाना और केरल, 1 से 2 दिसंबर को तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में बारिश होगी.

मौसम विभाग का कहना है कि 29 और 30 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. 29 नवंबर को दक्षिणी आंध्र प्रदेश में बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. 30 नवंबर और 1 दिसंबर को केरल और कर्नाटक, 30 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और 1 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

Share:

भारतीय बीमा कंपनियों में FDI की सीमा 75 से बढ़ाकर 100% करने की तैयारी

Fri Nov 29 , 2024
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Foreign direct investment in insurance sector – FDI) सीमा को बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने, चुकता पूंजी को घटाने और समग्र लाइसेंस का प्रावधान (Provision of comprehensive license) करने जैसे संशोधनों का प्रस्ताव रखा है। ये संशोधन बीमा अधिनियम, 1938 के विभिन्न प्रावधानों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved