• img-fluid

    चायना डोर नहीं मिलने से खतरे की आशंका टली

  • December 31, 2022

    • पूर्व में एक लड़की की जान चली गई थी-इस बार सख्ती के कारण बड़ी बरामदगी नहीं

    उज्जैन। चायना डोर की सख्ती के कारण बाजार में अब बिक्री बंद हो गई है। हालांकि पतंग बाजार में उठाव नहीं है और आने वाले दिनों में बिक्री बढ़ेगी। करोड़ों रुपए का पतंग बाजार होता है और कई लोग इसके काम में लगते हैं। अच्छी बात है कि पतंग और डोर उज्जैन में ही तैयार होती है।
    पूर्व में चलन था कि पतंगबाज खुद डोर बनाते थे लेकिन अब धीरे-धीरे तैयार माँझे का चलन बढ़ गया है। अभी भी बरेली डोर की मांग अधिक है। शहर में तोपखाना, फ्रीगंज में पतंग की दुकानें लगी हैं। जानलेवा चायना डोर के उपयोग तथा इससे होने वाली जानलेवा दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से इस साल पुलिस प्रशासन का रवैया काफी सख्त है। इसके तहत कड़ी धाराओं में बेचने वाले से लेकर चायना डोर से पतंग उड़ाने वाले तक पर अपराध कायम करने की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद जो लोग चोरी छिपे चायना डोर की बिक्री और खरीदी कर रहे हैं उन पर भी पुलिस बराबर नजर रख रही है। दो दिन पहले एक इलेक्ट्रानिक की दुकान पर चायना डोर के गट्टों का जखीरा मिलने के बाद पुलिस फिर हरकत में आ गई है।


    पकड़ाए नाबालिग विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी निशानदेही पर कल पुलिस इंदौर भी आरोपियों की तलाश में गई है। पुलिस को बताया गया था कि जिस इलेक्ट्रानिक दुकान से चायना डोर बरामद की गई उसने पूछताछ में इसे इंदौर से खरीदा जाना बताया है। कल कलेक्टर ने भी चायना डोर पर प्रतिबंध के साथ-साथ धारा 144 भी लागू कर दी है। इस सख्ती के चलते अभी तक पिछले साल के मुकाबले काफी कम पतंगबाजी हो रही है और इसके लिए पुलिस प्रशासन प्रशंसा के पात्र भी हैं। परंतु अभी भी दूर दराज के क्षेत्रों में उड़ रही पतंगों में पिछले की साल की बची हुई चायना डोर का इस्तेमाल शरारती लोग कर रहे हैं। पुलिस को इन पर भी नजर रखनी होगी। पुलिस द्वारा स्पष्ट दुकानदारों से कहा गया है कि वह चायना डोर न खरीदें और न बेचे नहीं तो सख्ती कार्रवाई होगी।

    Share:

    स्टेशन से लेकर महाकाल तक नहीं हो रहा कोरोना टेस्ट

    Sat Dec 31 , 2022
    चौथी लहर का खतरा बरकरार-अस्पतालों में माकड्रील तो हुई लेकिन स्टेशन और महाकाल मंदिर में आ रहे बाहर के लोगों से मास्क तक नहीं लगवा पा रहे उज्जैन। नए साल आगमन के उपलक्ष्य में महाकाल लोक तथा महाकाल मंदिर में भीड़ उमड़ रही है। ज्यादातर श्रद्धालु ट्रेनों के जरिये उज्जैन पहुँच रहे हैं लेकिन बाहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved