img-fluid

किसानों को सताने लगा फसलें खराब होने का डर

July 16, 2022

  • खेतों में भर आया पानी फसल खराब होने का डर
  • गर्मी से मिली राहत, केथन डैम का पेट खाली

सिरोंज। शुक्रवार को 2 घंटे तक झमाझम बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं खरीफ फसल के लिए बारिश फायदे का सौदा भी साबित हो रही है । विगत कुछ दिनों से झमाझम बारिश नहीं होने के कारण फसलें ग्रोथ नहीं कर पा रही थी कचरा मारा दाव डालने के बाद फसने पीली पड़ गई थी । गुरुवार को रात्रि में 2 घंटे तक हुई जोरदार बारिश एवं शुक्रवार को दोपहर से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था जो दिन भर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होने से फसलों को लाभ होगा । इस समय लगातार बारिश का दौर जारी रहता है तो गर्मी से भी राहत मिल जायेगी नहीं तो अभी गर्मी के कारण लोगों की हालत खराब हो रही थी उमस के कारण कई तरह की बीमारियां भी पैर पसार रही है, जिसके कारण लोगों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। वहीं दिनभर बारिश होने से लोग पानी से बचने के लिए रेनकोट और छातो का सहारा लेते हुए भी नजर आए वहीं कई ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा पानी गिरने के कारण खेतों में पानी भर गया है यदि इसी तरह बारिश का दौर जारी रहा तो इन किसानों की फसलें भी पानी भरने के कारण खराब हो सकती है,इसका डर किसानों को सता रहा है।


पटवारी मुख्यालय पर रहें
वहीं तहसीलदार के द्वारा सभी पटवारियों को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति निपटने के लिए तत्काल इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं और सभी पटवारियों को अपने मुख्यालय सभी इंतजाम करने के आदेश जारी किए गए हैं। फिर भी अधिकांश पटवारी मुख्यालय पर नहीं दे रहा है अपने-अपने शहरों में रहकर फोन पर ही गांव की जानकारी लेकर खानापूर्ति कर रहा है जिस दिन जिस किसी गांव में स्थिति बिगड़ेगी उस दिन इनकी लापरवाही की पोल खुलेगी और गांव लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर जलभराव होने के कारण उनका संपर्क शहर से कट जाता है ऐसे ग्रामों में अभी से इंतजाम करने की आवश्यकता है पर कई पटवारी अपने काम में अनदेखी कर रहे हैं। अतिरिक्त तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ने बताया कि सभी पटवारियों को अपने अपने मुख्यालय पर रहने के निर्देश जी रहे हैं और जिन क्षेत्रों में अधिक वर्षा के कारण किसी भी तरह की आपदा स्थिति निर्मित होती है तो ग्रामीणों को रोकने के लिए स्कूल और सामुदायिक भवनों में ठहराने के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं, एवं नुकसान होता है तो तत्काल उसके प्रकरण बनाकर भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं। वही कसानों का कहना है कि इस खरीफ फसल के लिए जितनी ज्यादा बारिश होगी उतना ज्यादा फायदा होगा यह फसल पानी पर ही निर्भर रहती है अभी फसलें अच्छी है आने वाले दिनों में भी इसी तरह की बारिश होती रहती है तो हमें फायदा होगा साथ ही शहरी क्षेत्र में बारिश कम होने के कारण के डेम जरूर पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ है। केवल 2 दिन ही बारिश हुई अभी अच्छी बारिश हुई है। जब तक लगातार बारिश नही होंगी तब तक डैम भी नहीं भरेंगे केथन डैम से ही पानी की सप्लाई शहर में की जाती है उसका भरना भी बहुत जरूरी है।

Share:

हैदराबाद से पुलिस लेकर आई 50 लाख की चोरी के आरोपियों को, 20 तक लिया रिमांड पर

Sat Jul 16 , 2022
इन्दौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में हुई 50 लाख की चोरी के आरोपियों को एमआईजी पुलिस लेकर इंदौर आ गई है। वे 20 तारीख तक पुलिस की रिमांड पर हैं। अब पुलिस संपर्क की जानकारी जुटा रही है। कुछ माह पहले एमआईजी थाना क्षेत्र के सांई संपदा अपार्टमेंट में व्यापारी स्वास्तिक अग्रवाल के फ्लैट में 50 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved