टेक्सास: मां, हर बुरी बला से अपने बच्चे की हिफाजत करने के लिए कुछ भी कर जाती है लेकिन अमेरिका (USA) में एक मां ने ऐसा काम किया है कि बच्चे की जान पर बन आई. यूएस के टेक्सास में एक महिला ने कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से बचने के लिए अपने बेटे को कार की डिक्की में कैद कर दिया.
दरअसल यह बच्चा कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित था और महिला बच्चे की दोबारा जांच कराना चाहती थी. इसके लिए वह बच्चे को टेस्टिंग सेंटर ले जा रही थी. लेकिन संक्रमण के डर से उसने बेटे को कार के अंदर बैठाने के बजाय, पीछे डिक्की में बंद कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 41 वर्षीय साराह बीम 3 जनवरी को हैरिस काउंटी स्थित कोविड-19 टेस्ट सेंटर पर कार के जरिए पहुंची थी. वहां मौजूद एक शख्स ने Click2houston.com को बताया कि उसे कार के ट्रंक यानि डिक्की में से कुछ आवाज सुनाई दी. जब डिक्की को खोला गया तो उसमें 13 वर्षीय बच्चा मिला.
महिला ने अधिकारियों से कहा कि, उसका बेटा कोरोना से संक्रमित था और वह खुद संक्रमित नहीं होना चाहती थी इसलिए अपने बचाव के लिए महिला ने उसने बच्चे को कार की डिक्की में बंद कर दिया और उसे लेकर दोबारा टेस्टिंग सेंटर लेकर आई ताकि फिर से इस बात की पुष्टि हो सके कि वह कोविड-19 से संक्रमित है.
इस घटना पर पुलिस डिपार्टमेंट ने कहा कि, इस सप्ताह की शुरुआत में हमें इस बात की जानकारी मिली थी. अधिकारियों ने जांच के बाद महिला की गिरफ्तारी का वारंट निकाला है. राहत की बात है कि इस घटना में बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. बता दें कि अमेरिका में ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबरदस्त तेजी आई है. पूरी दुनिया में कोविड-19 संक्रमण के मामले में यूएस और ब्रिटेन के हालात सबसे खराब बताए जा रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved