जबलपुर । कोरोना (Corona) महामारी जितना मरीजों को शारीरिक रूप से कष्ट दे रही है, उतना ही मानसिक तौर पर भी परेशानी दे रही है. कोरोना मरीजों (Corona patients) द्वारा आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं. अब ताजा मामला जबलपुर (Jabalpur) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) से सामने आया है, जहां एक मरीज ने चाकू से गला काटकर आत्महत्या कर ली.
क्या है मामला
मृतक की पहचान गणेश नामक युवक के रूप में हुई है, जो कि पाटन का निवासी था. गणेश को कुछ दिन पहले सांसों में तकलीफ के चलते 14 मई को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मरीज में कोरोना की पुष्टि के लिए उसका सैंपल लेकर आरटी-पीसीआर जांच के लिए भी भेजा गया था.
इसी दौरान युवक ने फल-सब्जी काटने वाले चाकू से अपना ही गला रेत दिया. मरीज द्वारा अपनी ही गर्दन पर चाकू चलाने की घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसका इलाज करने की कोशिश की गई लेकिन घाव गहरा होने और खून ज्यादा बह जाने के चलते उसे बचाया नहीं जा सका.
रिपोर्ट आई निगेटिव
वहीं मरीज की कोरोना आरटी-पीसीआर (RT-PCR) की रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल गढ़ा थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पीड़ित ने कोरोना के डर के चलते या फिर किसी अन्य कारण से आत्महत्या तो नहीं की है. फिलहाल युवक के इस आत्मघाती कदम के पीछे क्या असल वजह थी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved