तेल अवीव: हमास नेता इस्माइल हानिया (Hamas leader Ismail Haniya) की मौत के बाद ईरान (Iran) और इजरायल (Israe) में लड़ाई की आशंका बढ़ती जा रही है। ईरान की ओर से कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है। एक्सियोस (Axios) की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल पर ईरान के हमले के बढ़ते अंदेशे के बीच अमेरिकी सेंट्रल कमांड (US Central Command) के जनरल माइकल कुरिला (General Michael Kurilla) शनिवार को पश्चिम एशिया (West Asia) पहुंचे हैं। जनरल माइकल का दौरा हानिया की हत्या से पहले बनी थी लेकिन अब इसे इजरायल के बचाव के लिए अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय समर्थन जुटाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। ये दौरा ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका और इजरायली अधिकारियों ने संकेत दिया है कि सोमवार को इजरायल पर ईरान का हमला हो सकता है।
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने दावा किया है कि एक छोटी दूरी के प्रोजेक्टाइल मिसाइल हमले में हनिया की मौत हुई। ईरान ने इजरायल पर हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया है। इजरायल ने हानिया की हत्या में अपनी भूमिका की न तो पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है। इस घटना के बाद ईरान ने हानिया की मौत का जवाब देने की कसम खाई है। वहीं हिजबुल्लाह भी लेबनान की जमीन से इजरायल पर हमला कर सकता है क्योंकि हानिया से एक दिन पहले बेरूत में हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख की भी हवाई हमले में मौत हुई है।
अमेरिका बढ़ा रहा है इजरायल के लिए मदद
ईरान की बदला लेने की धमकी के बाद ईरान ने अमेरिका को क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। पेंटागन ने पश्चिम एशिया में एक लड़ाकू जेट स्क्वाड्रन की तैनाती और एक विमान वाहक के रखरखाव की घोषणा की है। अमेरिका और ब्रिटिश दोनों सरकारों ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने के लिए कहा है। मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया के नेतृत्व में इजरायली प्रतिनिधिमंडल ने मिस्र के खुफिया अधिकारियों के साथ काहिरा में एक बैठक भी की है।
तेहरान में इस्माइल हानियेह की हत्या से पैदा हुई मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से गाजा में संघर्ष विराम पर विचार करने का आग्रह किया है। शनिवार को वेस्ट बैंक में इजरायली हवाई हमलों में नौ फिलिस्तीनी मारे गए हैं। बीते साल अक्टूबर में गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में इजरायली गोलीबारी में करीब 600 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved