img-fluid

सिया घाट के पहले मोड पर हादसे का अंदेशा

July 23, 2022

  • सड़ किनारे गहरी खाई कई जगह अंधे मोड़ भी एजीएम बोले बारिश बाद प्राथमिकता से कराएंगे काम

आष्टा । अष्टा कन्नौद राजमार्ग स्थित सिया घाट के पहले मोड़ पर रेलिंग नहीं होने से हादसे का अंदेशा बना रहता है आष्टा की ओर से वाहन जब कन्नौद की ओर आते हैं तो घाट क्षेत्र में करीब 5 किलोमीटर ढलान है और सड़क किनारे गहरी खाई है वहीं जगह-जगह मोड भी है घाट के पहले मोड की ढलान पर रेलिंग नहीं होने से वाहन चालकों को खतरे का अंदेशा बना रहता है इस स्थान पर पहले भी कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है कई ट्रक लोडिंग वाहन गहरी खाई में गिर चुके हैं मोड पर पहले लोहे की रेलिंग व सीमेंट के पिलर हुए थे लेकिन करीब 2 साल से सभी क्षतिग्रस्त होकर खत्म हो गए हैं ऐसे में 100 मीटर के स्थान रेलिंग विहीन हो गए हैं।


सेल्फी लेने के लिए रुक जाते हैं राहगीर
कन्नौद आष्टा के बीच इस सिया घाट के वर्तमान स्थान पर हरियाली को देखने के लिए बाइक सवार कार सवार रुक कर सेल्फी लेने रुक जाते हैं । यहां बारिश के मौसम में बढ़ा ही सुहाना लगता है चारों ओर पहाडिय़ों के बीच हरियाली हरियाली दिखाई देती है यहां सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में वाहन चालक सेल्फी लेने के लिए रुक जाते हैं वही मार्ग पर रात दिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है इधर सिया जोड़ ,मधु मिलन ढाबा के पास दो नालो पर वर्षों पुरानी पुलिया की एक एक साइड की दीवार ही नहीं है वहां पर भी कोई संकेतक बोर्ड और ना ही रेलिंग लगी हुई है ।

कार्यों का स्टीमेट बना लिया गया है
बारिश बाद उक्त कार्य प्राथमिक स्तर से करवाएंगे उक्त कार्यों का एस्टीमेट बना लिया गया है सड़क भी मेंटेनेंस संधारण अवधि में ही है बारिश बाद प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा चयनित अन्य स्थानों पर भी रेलिंग का कार्य किया जाएगा।
फ़ोटो01

Share:

अधिकारियों की लापरवाही से पानी में डूबी सरकारी किताबें

Sat Jul 23 , 2022
शिक्षा विभाग की लापरवाही आई सामने, स्कूल के बच्चों को बांटनी थी ये किताबें सिरोंज। विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है जहां पर पुस्तकों का भंडार भरा हुआ है वही एक कमरे में पुस्तकें पडी हुई थी उनके ऊपर क्षतिग्रस्त बिल्डिंग से पानी टपकने के कारण जलभराव हो गया जिसकी वजह से किताबें बारिश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved