नई दिल्ली (New Delhi) । भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाना है, टीम इंडिया इस सीरीज में भी जीत हासिल कर लगातार चार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने का रिकॉर्ड (record) बनाना चाहेगी. सबसे ज्यादा नज़र भारतीय टीम के स्पिनर्स पर रहेगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के स्पिन अटैक (spin attack) को लेकर पहले ही खौफ बना हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत नागपुर टेस्ट में चार स्पिनर्स के साथ भी उतर सकता है. यानी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की चौकड़ी पहले टेस्ट में देखने को मिल सकती है.
टेस्ट शुरू होने से पहले नागपुर के स्टेडियम की पिच पर घास देखी जा रही है, लेकिन मैच से ठीक पहले इन्हें हटाया जा सकता है. यानी नागपुर में पहले दिन से ही बढ़िया टर्न देखने को मिल सकती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दिन से ही संकट पैदा हो सकता है.
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टीम इंडिया के टॉप स्पिनर हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका खौफ पहले से ही है. वहीं रवींद्र जडेजा चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले रणजी ट्रॉफी मैच में उन्होंने 8 विकेट निकाले और साबित कर दिया कि वह टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
दूसरी ओर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव (Akshar Patel and Kuldeep Yadav) हैं, जो 2017 की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए नासूर बन चुके हैं. अगर टीम इंडिया प्लेइंग-11 में चार स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला करती है, तो यह काफी बोल्ड फैसला होगा और साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेंशन बढ़ाने वाला भी होगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (टेस्ट सीरीज शेड्यूल):
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved