वाशिंगटन। अमेरिका(America) कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की तीसरी लहर(Third Wave) से जूझ रहा है। बच्चों में संक्रमण तेज (infection in children) होते देख डॉक्टर भी सहमे हुए हैं। मिसौरी के डॉक्टरों का तो ये तक कहना है कि गर्मी के मौसम में महामारी(Pandemic) का ये रूप कहीं बच्चों पर ही केंद्रित न हो जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved