• img-fluid

    देश के इन तीन बड़े बैंक में है FD तो मिलेगा दोगुना फायदा

  • October 19, 2020


    नई दिल्ली. बैंक एफडी (Bank FD) आज भी ग्राहकों के लिए निवेश का एक सुरक्षित विकल्प है, जिसके जरिए ग्राहक अपने पैसों की बचत करते हैं. मौजूदा वक्त में एफडी पर ब्याज दरें घटकर काफी नीचे आ चुकी हैं लेकिन फिर भी यह निवेश का आसान और काफी हद तक सुरक्षित ऑप्शान माना जाता है. बैंकों में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा रहती है. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से बैंक में एफडी करा सकते हैं. आइए आपको देश के 3 बड़े बैंकों में एफडी पर ब्याज दरों के बारे में बताते हैं-

    SBI (State Bank of india)
    SBI 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 2.9 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसके अलावा 46 days to 179 days की एफडी पर बैंक 3.9 फीसदी ब्याज दे रहा है. एक से दो साल की एफडी पर 4.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. वहीं, दो से 3 साल की एफडी पर 5.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा 5 से 10 साल की एफडी पर 5.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

    एचडीएफसी  (HDFC) बैंक

    के ग्राहकों को 7 – 14 days 2.50% ब्याज मिल रहा है. 15 – 29 days 2.50% ब्याज मिल रहा है. 30 – 90 days 3% ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 91 days – 6 months की एफडी पर 3.5% ब्याज मिलेगा. वहीं, 1 year 1 day – 2 years 5% ब्याज मिलेगा. 2 years 1 day – 3 years 5.15% फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, 3 year 1 day- 5 years 5.30% ब्याज मिलेगा. अगर आप 5 years 1 day से लेकर 10 years की एफडी पर 5.50% ब्याज मिलेगा.

    पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
    पंजाब नेशनल बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम के कॉलेबल डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट के मामले में सालाना ब्याज दरें इस तरह हैं… 7 to 45 days – 3%, 46 to 90 days – 3.25%, 91 to 179 days – 4%, 180 days to 270 days – 4.4%, 271 days to less than 1 year – 4.5%, 1 year – 5.20%, 1 year & upto 2 years- 5.20%, 2 year & upto 3 years- 5.20%, 3 year & upto 5 years – 5.25%, 5 years & upto 10 years- 5.25%

    हमेशा निवेश के लिए है बेस्ट ऑप्शन
    फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) एक परंपरागत निवेश ऑप्शन के तौर पर पॉपुलर रहा है. यह सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) के लिए थोड़ा और फायदेमंद होता है, क्योंकि उन्हें रिटर्न के तौर पर एफडी पर सामान्य से ज्यादा ब्याज मिलता है.

    Share:

    Genelia Deshmukh ने दी कोरोना को मात, जानिए अकेलेपन को लेकर क्या कहा

    Mon Oct 19 , 2020
    मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा देशमुख (Genelia D’Souza Deshmukh) का कहना है कि कोरोना वायरस की लड़ाई बहुत ही मुश्किल है क्योंकि आप चाहे कितना भी डिजिटली एक्टिव रहे, यह आपके अकेलेपन को दूर नहीं कर सकती. अगस्त महीने में जेनेलिया कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई थीं. शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved