नई दिल्ली। सुधारों और विकास दर पर ध्यान देने से भारत पांच वर्षों में 475 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) हासिल कर सकता है। ईवाई और भारतीय उद्योग परिसंघ की रिपोर्ट के मुताबिक, 71 फीसदी बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNC) ने अपने वैश्विक विस्तार के लिए भारत को आकर्षक निवेश गंतव्य माना।
96 फीसदी एमएनसी ने कहा कि वे लंबे समय के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में सकारात्मक हैं। एमएनसी ने जीएसटी, विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल प्रथाओं को बढ़ावा देने और कराधान में पारदर्शिता सहित अन्य सुधारों की सराहना की। ज्यादातर बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लगता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था तीन-पांच वर्षों में बेहतर प्रदर्शन करेगी। भारत में पिछले दशक में एफडीआई में लगातार वृद्धि देखी गई है। 2021-22 में रिकॉर्ड 84.8 अरब डॉलर की एफडीआई आई थी।
ईवाई इंडिया के पार्टनर (कर एवं नियामक सेवाएं) सुधीर कपाड़िया ने कहा, भारत को वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में एक उभरते हुए विनिर्माण केंद्र, बढ़ते उपभोक्ता बाजार और सरकारी-निजी क्षेत्रों के डिजिटल परिवर्तन में एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में देखा जा रहा है। एमएनसी को उम्मीद है कि सरकार कारोबारी सुगमता को जारी रखने के साथ मुक्त व्यापार समझौता शीघ्रता से करेगी। इसके साथ ही जीएसटी में भी जरूरी सुधार करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved