• img-fluid

    एफसीआई ने दूसरी ई-नीलामी में 3.85 एलएमटी गेहूं 901 करोड़ रुपये में बेचा

  • February 17, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) (Food Corporation of India (FCI)) ने 15 फरवरी को गेहूं की दूसरी ई-नीलामी (Second E-Auction of Wheat) में 3.85 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गेहूं (3.85 Lakh Metric Tonnes (LMT) Wheat) 901 करोड़ रुपये में बेचा (Sold for Rs 901 crore) है। एफसीआई ने 15.25 एलएमटी गेहूं का भंडार नीलामी के लिए रखा था, जिसमें 1060 से ज्यादा बोलीकर्ताओं ने हिस्सा लिया। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।


    मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि एफसीआई ने 15 फरवरी को आयोजित दूसरी ई-नीलामी में 3.85 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गेहूं की बिक्री 901 करोड़ रुपये में की है। एफसीआई ने 15.25 एलएमटी गेहूं का भंडारण नीलामी के लिए रखा, जिसमें 1060 से अधिक बोलीकर्ताओं ने हिस्सा लिया। दरअसल केंद्र सरकार ने गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए गेहूं की ई-नीलामी एक फरवरी से शुरू की है, जो मार्च के दूसरे हफ्ते तक प्रत्येक बुधवार को की जाएगी। गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए मंत्री समूह की सिफारिशों के मुताबिक एफसीआई ई-नीलामी के जरिए गेहूं की बिक्री की जा रही है।

    उल्लेखनीय है कि सरकार ने ओएमएसएस (डी) योजना के तहत बाजार में बिक्री के लिए 30 एलएमटी गेहूं रखा था, जिसमें से 25 एलएमटी से ज्यादा गेहूं उठा लिया गया है। वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों, सहकारिताओं तथा केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और नाफेड जैसे संघों के लिए बिना ई-नीलामी 03 एलएमटी गेहूं का आवंटन किया गया है। पहले रियायतों दरों पर खरीदे गए गेहूं को 23.50 रुपये प्रति किलोग्राम और आटा 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक पर बेचने की अनुमति नहीं दी गई थी, जिसको केंद्र सरकार ने संशोधित कर गेहूं 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम और आटा 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक नहीं कर दिया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बजट तैयार करते वक्त बाहरी चुनौतियों का रखा गया ध्यान: निर्मला सीतारमण

    Fri Feb 17 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। वित्त वर्ष 2023-24 (financial year 2023-24) का केंद्रीय बजट (Union Budget) वृद्धि को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बजट में ईंधन की कीमतों जैसी बाहरी आर्थिक चुनौतियों (External economic challenges like fuel prices) का भी ख्याल रखा गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved