• img-fluid

    एफसीआई ने 15वीं साप्ताहिक नीलामी में 1.89 लाख टन गेहूं बेचा

  • October 06, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) की भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) (Food Corporation of India -FCI) ने 15वीं साप्ताहिक ई-नीलामी (15th weekly e-auction) में आटा मिल जैसे थोक उपभोक्ताओं को 1.89 लाख टन गेहूं और 5 हजार टन चावल बेचा है।

    खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि चार अक्टूबर को आयोजित ई-नीलामी में 2.01 लाख टन गेहूं की पेशकश के मुकाबले करीब 1.89 लाख टन गेहूं बेचा जा सका। हालांकि, ओएमएसएस के तहत चावल की साप्ताहिक ई-नीलामी में व्यापारियों ने 4.87 लाख टन की पेशकश के मुकाबले केवल 5 हजार टन चावल खरीदा।


    मंत्रालय के मुताबिक ई-नीलामी के दौरान 2,255 बोलीदाताओं को गेहूं और चावल बेचा गया। दरअसल घरेलू उपलब्धता में सुधार और खुदरा कीमतों को कम करने के लिए थोक उपयोगकर्ताओं को खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं और चावल बेचा जा रहा है। मंत्रालय ने बताया कि छोटे व्यापारियों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए ई-नीलामी में छोटी मात्रा की पेशकश की जा रही है।

    गेहूं और चावल दोनों के लिए लगभग 2,447 सूचीबद्ध खरीदारों ने भाग लिया। गेहूं के लिए आरक्षित मूल्य 2,150 रुपये प्रति क्विंटल के मुकाबले भारित औसत बिक्री मूल्य 2,185.05 रुपये प्रति क्विंटल था। इसी तरह ढील वाले मानदंडों (यूआरएस) के तहत गेहूं का भारित औसत बिक्री मूल्य 2,193.12 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि आरक्षित मूल्य 2,125 रुपये प्रति क्विंटल है। पूरे देश में चावल के लिए भारित औसत बिक्री मूल्य 2,932.91 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि आरक्षित मूल्य 2,932.83 रुपये प्रति क्विंटल था।

    Share:

    देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए राजनीतिक स्थिरता जरूरी : सीतारमण

    Fri Oct 6 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि आर्थिक वृद्धि (economic growth) और देश (country) को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (third largest economy world) बनाने के लिए नीतियों के स्तर पर निरंतरता, राजनीतिक स्थिरता तथा निर्णायक नेतृत्व जरूरी है। सीतारमण ने गुरुवार को दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved