• img-fluid

    एफसीआई ने ई-नीलामी के जरिये 1.66 लाख टन गेहूं और 17 हजार टन चावल बेचा

  • September 12, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) (Food Corporation of India -FCI) ने खुदरा कीमतों को काबू (Control retail prices) में रखने के लिए 1.66 लाख टन गेहूं (1.66 lakh tonnes of wheat) और 17 हजार टन चावल (17 thousand tonnes of rice) की बिक्री (Sale) की है। एफसीआई ने यह बिक्री ‘खुला बाजार बिक्री योजना’ (ओएमएसएस) के तहत पिछले हफ्ते 11वीं ई-नीलामी के जरिए की है।


    उपभोक्ता और खाद्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि एफसीआई ने छह सितंबर को 11वीं ई-नीलामी में देशभर के 500 डिपो से कुल दो लाख टन गेहूं और 337 डिपो से 4.89 लाख टन चावल की पेशकश की थी। इस ई-नीलामी में 1.66 लाख टन गेहूं और 17 हजार टन चावल बेचा गया है।

    एफसीआई की देशभर में उचित एवं औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) वाले गेहूं का औसत बिक्री मूल्य 2,169.65 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि मानदंडों में कुछ छूट (यूआरएस) वाले गेहूं का मूल्य 2,150.86 रुपये प्रति क्विंटल रहा। चावल के लिए भारांश औसत बिक्री मूल्य 2,956.19 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि पूरे भारत में आरक्षित मूल्य 2,952.27 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

    केंद्र सरकार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह अनाज की कीमतों को काबू में रखने के लिए केंद्रीय पूल से अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल को थोक खरीदार के लिए खुले बाजार में बेचेगी।

    Share:

    मप्रः प्रधानमंत्री मोदी 14 सितंबर को आएंगे बीना, मुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा

    Tue Sep 12 , 2023
    -पेट्रो केमिकल्स कॉम्पलेक्स बदलेगा प्रदेश के चार जिलों सहित निकटवर्ती क्षेत्र की तकदीर और तस्वीरः शिवराज भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 14 सितम्बर को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक दिवसीय दौरे पर सागर जिले के बीना आएंगे। वे यहां 50 हजार करोड़ के निवेश (investment of 50 thousand crores) से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved