• img-fluid

    इंदौर पुलिस को इस बड़ी सफलता के लिए FBI ने कहा थैंक्स, जानिए क्या है पूरा मामला

  • April 24, 2022

    इंदौर: अमेरिका की सबसे बड़ी एजेंसी FBI की लीगल टीम ने इंदौर पुलिस को धन्यवाद दिया है. FBI की टीम ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (Police Commissioner Harinarayan Chari Mishra) से कमिश्नर कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया. दरअसल इंदौर पुलिस (Indore Police) को कुछ महीने पहले एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी, जिससे एफबीआई को बड़ा फायदा मिला था. इसी केस को लेकर टीम ने इंदौर में पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की.

    मामला ऑनलाइन ठगी से जुड़ा है. हाल ही में कुछ लोगों को इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ कर करोड़ों रुपए की अमेरिकन नागरिक से ठगी के मामले का खुलासा हुआ था. इंदौर पुलिस ने अमेरिकन पुलिस एफबीआई (American Police FBI) से संपर्क कर कई नागरिकों के पैसे वापस दिलाए और ऑनलाइन फ्रॉड ग्रुप (online fraud group) पर बड़ी कार्रवाई की. पूरे मामले को लेकर इंदौर पुलिस और एफबीआई के बीच लगातार संपर्क बना हुआ था. इंदौर पुलिस के बेहतर कार्यों को लेकर एफबीआई के लीगल अधिकारी अब इंदौर पहुंचे.


    बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर के साथ करीब 1 घंटा तक एफबीआई के लीगल हेड ने चर्चा की. इस दौरान ऑनलाइन ठगी के इन्वेस्टिगेशन को लेकर चर्चा हुई और इंदौर पुलिस की तारीफ भी की गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के मामलों के अलग-अलग पहलुओं पर इंदौर पुलिस और एफबीआई दल के बीच जानकारी साझा हुई.

    इन मामलों की जांच कर रही इंदौर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए और शहर में विभिन्न कॉल सेंटर (various call centers) की आड़ में चलाए जा रहे तीन साइबर अपराध गिरोहों का खुलासा किया था. गिरोह के सदस्य फोन कॉल के दौरान अमेरिकी नागरिकों, खासकर बुजुर्गों को खतरे में बताकर उन्हें ठगते थे. मामला साल 2018, 2019 और 2020 का है. तीनों गिरोहों के कुल 120 से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था और इनमें ज्यादातर युवा टेलीकॉलर शामिल थे, जो अमेरिकी लहजे की अंग्रेजी बोलते थे.

    Share:

    WhatsApp के इस फीचर का भरपूर फायदा उठा रहे हैकर्स, जान लीजिये वरना गवा देंगे लाखो रुपये

    Sun Apr 24 , 2022
    नई दिल्ली: स्मार्टफोन, इंटरनेट और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म (social networking platform) ने हमारे जीवन को जितना सरल और दिलचस्प बना दिया है उतने ही खतरे भी हमारे सामने लाकर खड़े कर दिए हैं. इन खतरों में सबसे पहला नाम ऑनलाइन फ्रॉड और स्नैक्स (Online Frauds and Snacks) का लिया जा सकता है. आज हम आपको […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved