वाशिंगटन. दुनिया की सबसे ताकतवार इनवेस्टीगेशन एजेंसी मानी जाने वाली एफबीआई (FBI) पिछले 9 साल से एक भारतीय (Indian) को ढूंढने में लगी हुई है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. बता दें कि 9 साल पहले एक गुजराती (Gujarati) शख्स अमेरिका (America) में अपनी ही पत्नी (wife) की हत्या करके फरार हो गया था. जिसके बाद एफबीआई अभी भी उसे ढूंढने की कोशिश में जुटी है. एफबीआई ने गुजराती शख्स के ऊपर एक दो लाख नहीं बल्कि 2,08,00,000 रुपये का इनाम रखा है.
जानकारी के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद जिले के वीरमगाम तालुक के कतरोड़ी गांव में जन्मे भद्रेश चेतनभाई पटेल अपनी पत्नी पलक के साथ अमेरिका के मैरीलैंड के हनोवर में रह रहे थे. दोनों एक डोनट स्टोर में काम करते थे. 12 अप्रैल 2015 को दोनों की नाइट शिफ्ट लगी हुई. इसी बीच दोनों के बीच किसी बात पर विवाद बढ़ गया. विवाद के बढ़ जाने के बाद भद्रेश ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
पलक आना चाहती थी भारत
एफबीआई ने जब इस मामले में जांच की तो पता चला कि भद्रेश की पत्नी भारत आना चाहती थी. लेकिन, भद्रेश यह नहीं चाहता था. इस जांच के बाद यह अंदेशा लगाया कि हो सकता है कि इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ हो. भद्रेश को आखिरी बार नेवार्क शहर में देखा गया था. यूएस पुलिस ने जांच के सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि पलक की हत्या भद्रेस ने ही की है.
वारंट जारी किया, रखा इनाम
यूएस की मैरीलैड राज्य की डिस्ट्रिक कोर्ट ने भद्रेश चेतनभाई पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है.कोर्ट ने भद्रेश पर फर्स्ट डिग्री मर्डर, सेकंड डिग्री मर्डर, फर्स्ट डिग्री हमला, सेकंड डिग्री हमला और दूसरे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. एफबीआई ने अभी तक भद्रेश को ढूंढने के लिए अभी तक कई देशों की खाक छान ली है इसके बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है.
2 करोड़ 8 लाख इनाम
एफबीआई ने भद्रेश पर एक लाख डॉलर का इनाम रखा था. लंबे वक्त तक परेशान होने के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो एफबीआई ने इस रकम को बढ़ाकर ढाई लाख डॉलर कर दिया है. इस इनामी राशि को अगर हम इंडियन रुपये में कनवर्ट करेंगे तो यह करीब 2 करोड़ 8 लाख रुपये के बराबर होती है. भद्रेश की गिरफ्तारी के लिए एफबीआई ने एक नंबर भी जारी किया है और अपनी वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी देने को कहा गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved