• img-fluid

    FBI निदेशक क्रिस्टोफर रे ने की पद छोड़ने की घोषणा, ट्रंप ने खुशी जताई हुए अमेरिका के लिए बताया अच्छा दिन

  • December 12, 2024

    वॉशिंगटन । एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे (FBI Director Christopher A. Wray) ने पद छोड़ने का एलान कर दिया है। रे ने कहा है कि वे जो बाइडन (Joe Biden) का कार्यकाल खत्म होने के बाद ही जनवरी में एफबीआई निदेशक का पद छोड़ देंगे। क्रिस्टोफर रे का यह एलान डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के उस एलान के एक हफ्ते बाद ही आया है, जिसमें ट्रंप ने कश पटेल को एफबीआई का नया निदेशक बनाने का एलान किया था।

    तीन साल का कार्यकाल बचा था
    बुधवार को एफबीआई मुख्यालय में आयोजित हुई एक बैठक में क्रिस्टोफर ने पद छोड़ने का एलान किया। अभी रे के 10 साल के कार्यकाल में तीन साल का समय और बचा है। हालांकि जब ट्रंप ने कश पटेल को एफबीआई का नया निदेशक बनाने का एलान किया था तो तभी से इस बात की चर्चा थी कि क्रिस्टोफर रे समय से पहले इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन ट्रंप के शपथ लेने से पहले ही इस्तीफे का एलान कर क्रिस्टोफर रे ने चौंकाया है। माना जा रहा है कि नई सरकार के साथ किसी तरह के टकराव से बचने के लिए क्रिस्टोफर रे ने पद छोड़ना ही बेहतर समझा है। अपने कार्यकाल के दौरान रे ने एफबीआई को राजनीति से दूर रखने की कोशिश की।


    ट्रंप ने जताई खुशी
    पद छोड़ने का एलान करते हुए क्रिस्टोफर रे ने कहा कि ‘पद छोड़ने का एलान उनके लिए आसान नहीं है। मुझे इस जगह से प्यार है और मुझे अपने काम से भी प्यार है, लेकिन मेरा फोकस हमेशा इस बात पर रहा है कि एफबीआई के लिए क्या सही है।’ जब रे ने यह एलान किया तो उस दौरान बैठक में मौजूद कई लोगों की आंखों में आंसू भी देखे गए। वहीं रे के इस्तीफे के एलान पर ड्रोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में ट्रंप ने इसे अमेरिका के लिए एक अच्छा दिन बताया और इससे अमेरिका के ‘अन्याय विभाग’ का शस्त्रीकरण बंद होगा।

    Share:

    महाराष्ट्र: शरद पवार की पार्टी के वजूद पर संकट! भाजपा में आ सकते हैं उनकी पार्टी के कई सांसद

    Thu Dec 12 , 2024
    मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में भाजपा (BJP) और उसके गठबंधन को 230 सीटों पर जीत मिली है। अकेले भाजपा (BJP) ने ही 148 सीटों पर चुनाव लड़कर 132 पर जीत हासिल की है। अब भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (BJP leader Devendra Fadnavis) सीएम बन गए हैं और पहली बार इतनी ज्यादा सीटों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved