भिवानी। चरखी दादरी के गांव फोगाट निवासी जवान विनोद बरेली में ट्रेनिंग कैंप में दौड़ प्रतियोगिता के दौरान अचानक से तबीयत खराब होने की वजह से वीरगति को प्राप्त हुए उन्हें लखनऊ के एम्स अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां 11 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गई। बुधवार को उनके मृत शरीर को गांव फोगाट में लाया गया तथा सेना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान के साथ उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। चरखी दादरी के गांव फोगाट निवासी जवान विनोद मात्र 20 वर्ष के ही थे। वे भारतीय जाट रेजिमेंट में सैनिक के पद पर कार्यरत थे।
उनके पिताजी चंद्रभान भी सेना से पूर्व सैनिक हैं तथा सेना मेडल भी उन्हें प्राप्त है। विनोद के पिता चंद्रभान ने कहा कि उनके पुत्र ने देश की सेवा करते हुए अपनी जान दी है वह अपने पुत्र पर गर्व करते हैं। सेना के सीईओ रविंद्र कुमार ने बताया कि वह बरेली में ट्रेनिंग कैंप में प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे, उसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई और वीरगति को प्राप्त हुए आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। शहीद के भाई पंकज ने बताया कि यह चार भाई बहन है उनके पिताजी भी सेना से मेडल प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि उन्हे अपने भाई पर गर्व तथा वह भी दे देना में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved