इंदौर। पूर्वी क्षेत्र के बायपास (bypass) टोल नाके (Tol Nake) के पास बिजली (Electricity) की बड़ी पैंथर लाइन में अचानक फाल्ट (Fault) होने के चलते कंडक्टर खराब हो गए, जिसके चलते तकरीबन शाम 6 बजे से बायपास से जुड़ी सैकड़ों कॉलोनियों और दर्जनभर से ज्यादा गांवों (villages) में बत्ती गुल हो गई। मशक्कत के बाद रात करीब 1 बजे बिजली सप्लाय नॉर्मल हुआ।
शहर में प्री-मानसून की बारिश के साथ ही बिजली व्यवस्थाएं भी लडख़ड़ा रही हैं। सोमवार शाम को बायपास स्थित टोल नाके के समीप बिजली के मोनोपोल पर बड़ी लाइन कंडक्टर में फाल्ट आ जाने से तकरीबन 6 से 8 घंटे लोगों को अंधेरे में गुजरना पड़े। गर्मी के दौर में बिजली गुल हो गई तो लोग बेचैन हो गए। ग्रामीण अधीक्षक यंत्री सुधीर आचार्य ने बताया कि जानकारी मिलते ही सप्लाय को अन्य फीडर से जोड़ा गया। पूर्वी क्षेत्र की ओमेक्स सिटी, डीएलएफ सहित कई कॉलोनियों में रात 1 बजे के बाद बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो पाई। साथ ही यहां जुड़े दर्जनभर से ज्यादा गांवों में भी आधी रात के बाद ही बिजली सप्लाय नॉर्मल हो पाया।
ट्रैक्टर की मदद लेना पड़ी
अधीक्षण यंत्री आचार्य ने बताया कि बिजली के मोनोपोल पर कंडक्टर में खराबी आने और तार टूटने के कारण सप्लाय बंद हुआ था, जिसे 30 से ज्यादा बिजली कर्मचारी और अधिकारियों ने दुरुस्त किया। मोनोपोल की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण इसकी स्प्रिंग को खींचने में भी ट्रैक्टर और गाडिय़ों की मदद लेना पड़ी। बिजली कर्मचारियों ने पूरी मेहनत की और सप्लाय को रात में ही शुरू कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved