img-fluid

तेज हवा-आंधी से जलूद में फाल्ट , 18 टंकियां खाली रहीं

April 10, 2024

इन्दौर। कल शाम जलूद में तेज हवा – आंधी के कारण हुए फाल्ट से पंप (Pump) बंद हो गए थे और आज सुबह 18 टंकियां पूरी तरह खाली रहीं, जिसके कारण शहर में कई स्थानों पर पानी की किल्लत रही। इसके अलावा 8 अन्य टंकियां भी आधी-अधूरी भर पार्इं। निगम ने कई क्षेत्रों में टैंकर भेजने का दावा किया, लेकिन रहवासियों का कहना था कि उनके क्षेत्रों में टैंकर (Tanker) आए ही नहीं।


कल शाम पांच बजे के लगभग तेज हवा-आंधी के कारण इंटकवेल की ग्रिड (Gride) पर पेड़ के हिस्से टूटकर गिर पड़े थे, जिसके कारण नर्मदा के प्रथम और द्वितीय चरण के सभी पंप बंद करना पड़े। कल शाम 5 बजे से वहां सुधार कार्य शुरू कर दिया गया था और साढ़े 6 बजे तक पंप सुधार लिए गए थे, लेकिन पानी सप्लाय होने के बावजूद कई टंकियां आज सुबह खाली रहीं। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक अन्नपूर्णा, छत्रीबाग, सदर बाजार, सुभाष चौक, गांधी हाल सहित मुख्य क्षेत्रों की 18 टंकियां पूरी तरह खाली रहीं, जिसके कारण कई वार्डों में पानी को लेकर लोग परेशन होते रहे, वहीं दूसरी ओर राजमोहल्ला, मल्हार आश्रम, लोकमान्य नगर, स्नेह नगर सहित 8 टंकियां आधी-अधूरी ही भर पाईं। अफसरों का दावा है कि कल से व्यवस्था सामान्य हो जाएगी और नियमित जलप्रदाय किया जाएगा।

Share:

अन्नपूर्णा लिंक रोड में बाधक 15 झुग्गीवासी फ्लैटों में शिफ्ट हुए

Wed Apr 10 , 2024
पौने चार सौ झुग्गियां बनी हैं… कई परिवारों ने कल गुड़ी पड़वा पर नए घर में किया प्रवेश इन्दौर। अन्नपूर्णा से पश्चिमी रिंगरोड (Annapurna to Western Ringroad) को जोडऩे वाली लिंक रोड में करीब पौने चार सौ झुग्गियों की बाधाएं हैं और अब निगम द्वारा इन्हें हटाने का काम शुरू किया गया है। कई झुग्गीवासी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved