img-fluid

FAU-G गेम का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी, गूगल प्ले स्टोर पर हुआ लिस्‍टेड

December 01, 2020

FAU-G गेम का इंतजार कर रहें लोगो के लिए हो सकती है यह अच्‍छी खबर क्‍योंकि FAU-G गेम के लिए प्री रजिस्‍ट्रेशन हो गया प्रारंभ । दोस्‍तों आप तो जानतें हैं कि PUBG मोबाईल गेम बच्‍चों व सभी के लिए काफी लोकप्रिय हो गया था लेकिन हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद पॉपुलर कोरियन ऐप PUBG गेम को देश में बैन कर दिया गया था । लेकिन अब मेड इन इंडिया FAU-G गेम को PUBG के मुकाबले में लांच किया जा रहा है । FAU-G का पूरा नाम फियरलेस एंड यूनाइटेड- गार्ड्स (Fearless and United Guards) हैं ।

कोरियन गेम PUBG को देश में मात देने के लिए हाल ही में एक नए गेम FAU-G की बहुत चर्चा हो रही है. अब इस गेम से जुड़ी एक अच्छी खबर आ गई है. इस गेम को खेलने का इंतजार कर रहे गेमर्स के लिए प्रोसेस शुरू हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये गेम जल्द लॉन्च कर दी जाएगी। आईये जानतें हैं कि इस गेम के लिए कैसे होगा  प्री-रजिस्ट्रेशन…

अक्षय कुमार हैं ब्रैंड एंबेसडर :

देश में तैयार FAU-G का पूरा नाम फियरलेस एंड यूनाइटेड- गार्ड्स (Fearless and United Guards) है. ये एक वार गेम होगा जिसका एक युद्धक्षेत्र भी होगा. बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस गेम के ब्रैंड एंबेसडर हैं ।

गूगल प्ले स्टोर पर हुआ लिस्‍ट :

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस वार गेम (War Game) को खेलने के शौकीन लोग पिछले कई समय से नए FAU-G के आने का इंतजार कर रहे हैं । टेक साइट Telecom Talk के अनुसार नए गेम FAU-G को गूगल प्ले स्टोर में लिस्ट करा दिया गया है ।

गेमर्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू:

FAU-G खेलने की इंतजार करने वालों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसके आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play store) के सर्च सेक्शन में FAU-G: Fearless and United Guards टाइप करना होगा। अगर आपका फोन गेम के लिए कॉम्पैटिबल होगा तो आपको प्री-रजिस्ट्रेशन का बटन दिखेगा । प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Green बटन पर क्लिक करना होगा ।

पहलें एंड्रॉयड यूजर्स खेल सकेंगें :

प्राप्त जानकारी के मुताबिक FAU-G गेम बनाने वाले डेवलेपर्स इस नए गेम को पहले एंड्रायड यूजर्स के लिए तैयार कर रहे हैं । यही कारण है कि गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन ऐप गूगल प्ले स्टोर पर है। एप्पल इस्तेमाल करने वालों को इस गेम के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा ।

 

Share:

पीएमसी बैंकः खाताधारकों को नहीं मिली 5 लाख रुपये निकालने की अनुमति

Tue Dec 1 , 2020
– दिल्ली हाईकोर्ट ने फिलहाल अभी कोई भी आदेश देने से किया इनकार नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों को पांच लाख रुपये तक निकालने की अनुमति देने की मांग करने वाली याचिका पर अभी कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि यह सामान्य याचिका नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved