• img-fluid

    इन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए FAU-G की प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू

  • January 25, 2021

    FAU-G मोबाइल गेम को भारत में 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल लॉन्च के महज एक दिन पहले ही इसके डेवलपर nCore गेम्स ने गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन को ओपन कर दिया है. एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स जो OS वर्जन 8 या इससे ऊपर का वर्जन इस्तेमाल करते हैं. वो इसके लिए एलिजिबल हैं. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में सबसे पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत गूगल प्ले स्टोर के जरिए की थी.


    गौर करने वाली बात ये है कि nCore ने कहा था कि इस मोबाइल गेम को शुरुआत के 24 घंटे में ही 1 मिलियन से भी ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन मिल गए थे. फिलहाल iOS डिवाइसेज के लिए FAU-G गेम की उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली है.

    एंड्रॉयड 8 या इससे ऊपर का वर्जन इस्तेमाल करने वाले स्मार्टफोन यूजर्स प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए FAU-G के गूगल प्ले लिस्टिंग पर जा सकते हैं. यूजर्स को केवल प्री-रजिस्टर बटन पर टैप करना होगा. इससे बाद के एक पॉप-बॉक्स सामने आएगा. इसमें लिखा होगा कि गेम रिलीज होते ही हम आपको नोटिफाई करेंगे.

    FAU-G गेम की सबसे पहले घोषणा पिछले साल सितंबर में की गई थी. इसकी घोषणा से पहले भारत सरकार ने PUBG Mobile पर बैन भी लगा दिया था. शुरुआत में ऐसी खबरें थी कि इस गेम को अक्टूबर 2020 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, कई कारणों से इसकी लॉन्चिंग में देर हो गई. बाद में जनवरी की शुरुआत में 26 जनवरी की तारीख तय की गई.

    आपको बता दें गेम इसलिए भी चर्चा में आया क्योंकि इसका प्रमोशन एक्टर अक्षय कुमार कर रहे हैं. देशभर के गेमर्स भी ये जानने को उत्सुक हैं कि क्या ये PUBG Mobile जैसा होगा? हालांकि, गेम के डेवलपर्स ने कहा है कि ये PUBG Mobile का अल्टरनेटिव ना होकर पूरी तरह से नया गेम होगा.

    Share:

    केन्‍द्र ने की आठ साल पुरानी गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स लगाने की तैयारी, इन गाड़ियों को मिलेगी छूट

    Mon Jan 25 , 2021
    नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार आठ साल पुराने वाहनों पर टैक्स लगाने की तैयारी में है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पुराने वाहनों पर ‘ग्रीन टैक्स’ लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. आठ साल से पुराने वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाया जाएगा. फिटनेस प्रमाण पत्र दिए जाने के वक्त इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved