img-fluid

कचरे में मिली पिता की दशकों पुरानी पासबुक, रातों-रात बदली जिंदगी

  • April 16, 2025

    नई दिल्‍ली। आपने अक्सर यह कहावत (Proverb) सुनी ही होगी कि एक कागज का टुकड़ा आपकी जिंदगी नहीं बदल सकता। लेकिन क्या हो जब यह कहावत सच साबित हो जाए? साउथ अमेरिका के चिली के एक शख्स की कहानी (Man’s Story) सुनकर शायद आपको यकीन ना हो। यह कहानी है हिनोजोसा की। हम अक्सर यह सोचते रहते हैं कि काश ऐसा हो जब हमें पता लगे कि हमारे पुरखों ने हमारे लिए अथाह संपत्ति छोड़ रखी हो और एक दिन वह सारा का सारा हमें मिल जाए और हम अमीर बन जाए। ऐसा ही कुछ हिनोजोसा के साथ हुआ। एक दिन कचरे के ढेर से निकले एक कागज के टुकड़े ने हिनोजोसा को करोड़पति बना दिया।

    चिली के रहने वाले एक्सीक्विएल हिनोजोसा ने कभी सोचा भी नहीं था कि अपने पिता की मौत के 10 साल बाद उसे इस तरह का आशीर्वाद मिलेगा। कुछ दिनों पहले घर में सफाई करते समय हिनोजोसा को 62 साल पुरानी एक पासबुक मिली। पासबुक से जुड़ा बैंक बहुत समय पहले ही बंद हो चुका था। हिनोजोसा के पिता ने 1960-70 के दशक में घर खरीदने के लिए बैंक में करीब 1.4 लाख रुपए जमा किए थे। हालांकि वे इस घर को कभी बनवा नहीं पाए और उनकी मृत्यु हो गई। परिवार के किसी सदस्य को इस पैसे के बारे में जानकारी नहीं थी।



    शुरू में हिनोजोसा को लगा कि इस पासबुक से उसे कोई फायदा नहीं मिलेगा। हालांकि तभी उनकी नजर पासबुक पर लिखे शब्दों पर पड़ी, ‘स्टेट गारंटी’। इसका मतलब था कि अगर बैंक डूब भी गया तो सरकार पैसे लौटा देगी। हालांकि उन्होंने जब उन्होंने पैसे मांगे तो सरकार ने इनकार कर दिया। इसके बाद हिनोजोसा ने कानूनी लड़ाई लड़ी। आखिरकार अदालत ने सरकार को ब्याज सहित हिनोजोसा को पैसे लौटाने का आदेश दिया। आदेश के बाद हिनोजोसा को सरकार से करीब 1.2 मिलियन डॉलर यानी 10,27,79,580 रुपये मिले और वह रातोंरात करोड़पति बन गया।

    Share:

    DRDO को मिली बड़ी सफलता, 651 किलोवाट वाटर जेट सिस्टम का किया सफल ट्रायल

    Wed Apr 16 , 2025
    नई दिल्ली। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (Defence Research and Development Organisation- DRDO) के 651 किलोवाट वाटर जेट प्रोपल्शन सिस्टम (Water jet propulsion system) का मंगलवार को सफल ट्रायल हुआ। इसे लार्सन एंड टर्बो (Larsen & Turbo) ने टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड स्कीम (Technology Development Fund Scheme) के तहत डिजाइन किया है, जिसका भारतीय नौसेना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved