नई दिल्ली। आपने अक्सर यह कहावत (Proverb) सुनी ही होगी कि एक कागज का टुकड़ा आपकी जिंदगी नहीं बदल सकता। लेकिन क्या हो जब यह कहावत सच साबित हो जाए? साउथ अमेरिका के चिली के एक शख्स की कहानी (Man’s Story) सुनकर शायद आपको यकीन ना हो। यह कहानी है हिनोजोसा की। हम अक्सर यह सोचते रहते हैं कि काश ऐसा हो जब हमें पता लगे कि हमारे पुरखों ने हमारे लिए अथाह संपत्ति छोड़ रखी हो और एक दिन वह सारा का सारा हमें मिल जाए और हम अमीर बन जाए। ऐसा ही कुछ हिनोजोसा के साथ हुआ। एक दिन कचरे के ढेर से निकले एक कागज के टुकड़े ने हिनोजोसा को करोड़पति बना दिया।
चिली के रहने वाले एक्सीक्विएल हिनोजोसा ने कभी सोचा भी नहीं था कि अपने पिता की मौत के 10 साल बाद उसे इस तरह का आशीर्वाद मिलेगा। कुछ दिनों पहले घर में सफाई करते समय हिनोजोसा को 62 साल पुरानी एक पासबुक मिली। पासबुक से जुड़ा बैंक बहुत समय पहले ही बंद हो चुका था। हिनोजोसा के पिता ने 1960-70 के दशक में घर खरीदने के लिए बैंक में करीब 1.4 लाख रुपए जमा किए थे। हालांकि वे इस घर को कभी बनवा नहीं पाए और उनकी मृत्यु हो गई। परिवार के किसी सदस्य को इस पैसे के बारे में जानकारी नहीं थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved