• img-fluid

    Father’s Day 2023 : गिफ्ट की जगह पिता को दें ये 5 चीजें तो रोज होगा फादर्स डे

  • June 17, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। Father’s Day 2023 -पिता की छाया में हर बच्चा खुद को महफूज समझता है. पिता है तो घर में खुशियां हैं! पिता की इसी अहमियत को बताने के लिए फादर्स डे (Father’s Day) सेलिब्रेट किया जाता है, इस बार 18 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है! फादर्स डे पर आप अपने पापा के लिए कुछ खास प्लान कर सकते हैं और इस दिन को उनके लिए स्पेशल बना सकते हैं।

    बता दें कि इसी रविवार 18 जून को मनाया जाएगा. हर साल जून के महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. ये दिन पिता के‍ नि:स्‍वार्थ प्रेम को शुक्रिया कहने का दिन है। कई बार देखा जाता है कि जब पिता बुजुर्ग हो जाते हैं, तो उनके और बच्‍चों के बीच जेनरेशन गैप आ जाता है। ऐसे में कई बार पिता को महसूस होने लगता है कि शायद उम्र बढ़ने के साथ परिवार में उनकी अहमियत कम हो गई है. ध्‍यान रखें आपके बुजुर्ग पिता को आपसे किसी चीज को पाने की लालसा नहीं होती, वो सिर्फ आपसे प्‍यार और सम्‍मान की उम्‍मीद करते हैं. आपके पिता को बुढ़ापे में कभी अकेलापन और उपेक्षा महसूस न करें, इसके लिए कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्‍यान रखें. यहां जानिए इसके बारे में।



    सबसे जरूरी है कि आप दिनभर में कुछ समय पिता के साथ जरूर गुजारें. वो गेम्‍स या सिंगिंग, कुकिंग, रीडिंग, गार्डनिंग जैसी कोई भी एक्टिविटी जिसमें आपका और पिता दोनों की रुचि हो, उन्‍हें साथ मिलकर एन्‍जॉय करें. इससे आपके पिता को आपकी कंपनी भी मिलेगी और उन्‍हें बुढ़ापे पर अकेलापन परेशान नहीं करेगा।

    कभी फुर्सत के क्षणों में पिता के साथ बैठकर उनके बीते जमाने के किस्‍से सुनें. उनसे उनके बचपन, दोस्‍त या जॉब वगैरह के बारे में बातचीत करें. इस तरह की बातचीत से पिता को बहुत अच्‍छा लगेगा और आपको भी पिता के जीवन के बारे में काफी कुछ पता चलेगा, काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा।

    जीवन के जरूरी फैसले लेने से पहले पिता से चर्चा करें
    बेशक आपके पिता का जमाना कुछ और था और आपका जमाना कुछ और है. लेकिन फिर भी वो आपके पिता हैं और अनुभव के मामले में आपसे कहीं आगे हैं. इसलिए जब भी आप अपने जीवन का कोई बड़ा निर्णय लें तो उसकी चर्चा पिता से जरूर करें. इससे पिता आपको सही मार्गदर्शन भी देंगे और उन्‍हें ये अहसास भी होगा कि वो आपके लिए कितनी अहमियत रखते हैं।

    मतभेद होने पर बात को सुलझाएं
    घर में हर मुद्दे पर आपके और पिता के विचार मिलें, ये जरूरी नहीं होता. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप पिता की किसी बात से नाराज होकर मन में गांठ ले आएं. वो आपके पिता हैं, ये हमेशा याद रखें और अपने इश्‍यूज को उनके साथ बातचीत कर आराम से सुलझाएं. कोई ऐसी बात न कहें जिससे उन्‍हें बुरा लगे।

    उनकी मदद करें
    आपके पिता आपसे दूर रहते हों या आपके साथ रहते हों, बुढ़ापे पर ऐसा कई बार होगा, जब उन्‍हें आपकी मदद की जरूरत होगी. उनके हर काम को प्राथमिकता पर लेकर पूरा करने का प्रयास करें. आज आप जो कुछ भी हैं, पिता की मेहनत, उनके प्रेम और बेहतर परवरिश की वजह से हैं. उनके प्रेम का हमेशा मान रखें और उनकी जरूरतों को उनके कहने से पहले समझने और पूरा करने का प्रयास करें।

    Share:

    SC का बड़ा फैसलाः ट्रेन के सफर में सामान चोरी होने पर रेलवे जिम्मेदार नहीं, खुद रखें अपने सामान का ध्यान'

    Sat Jun 17 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो अपने सामान का ध्यान खुद ही रखना (take care your own luggage) पड़ेगा, क्योंकि अगर सामान चोरी होता है तो इसके लिए जिम्मेदार आप खुद ही होंगे। जी हां! सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रेलवे (Railways) को राहत देते हुए बड़ा फैसला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved