img-fluid

Father’s Day 2023 : रिटायर हो चुके पिता को फादर्स डे पर दें ये 4 अनोखे तोहफे, आएंगे बड़े काम

June 18, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । आज फादर्स डे (Father’s Day) है. इस मौके पर पापा को खास तोहफा देने के लिए आपकी प्‍लानिंग हो चुकी होगी. हालांकि कई लोग ऐसे भी होंगे, जिन्‍हें अब भी इस बात का कन्‍फ्यूजन होगा कि वो पापा को क्‍या चीज गिफ्ट करें, जिससे उन्‍हें खुशी हो. अगर आपके पिता 60 साल के आसपास हैं, रिटायर (retire) हो चुके हैं, तो आप उन्‍हें इस मौके पर कुछ ऐसे गिफ्ट (Gift) दे सकते हैं जो उनके काम आएं. यहां जानिए आइडियाज.

हेल्‍थ गैजेट्स
अगर आपके पापा डायबिटीज या बीपी के मरीज हैं, तो उनके लिए सबसे पहले ग्‍लूकोमीटर और बीपी की मशीन लेकर आएं. ताकि समय-समय पर शुगर और बीपी को चेक किया जा सके. ये उनकी सेहत से जुड़ी चीज है, जो उनके साथ परिवार के दूसरे लोगों के भी काम आएगी.


स्मार्ट वॉच
ज्‍यादातर सभी के पापा घड़ी तो बांधते ही हैं. आप इस मौके पर पापा को स्‍मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. ये वॉच समय बताने के साथ दिनभर में चले कदमों का काउंटभी बताएगी. इसके अलावा आपके पापा ठीक से नींद ले रहे हैं या नहीं, इसके बारे में भी बताएगी. बुढ़ापे में कई बार भूलने की दिक्‍कत हो जाती है, ऐसे में वो इस वॉच में रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.

सारेगामापा कारवां
अगर आपके पिता पुराने गाने सुनने के शौकीन हैं, तो आप उन्‍हें सारेगामापा कारवां गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें पुराने गानों के साथ गुरबानी, भगवत गीता, पंजाबी समेत कई सारे प्री लोडेड गाने अवेलेबल रहते हैं. ये गिफ्ट पिता को बोर नहीं होने देगा और उन्‍हें बहुत पसंद आएगा.

पावर बैंक
टाइम पास करने के‍ लिए आपके पिता भी स्‍मार्ट फोन का इस्‍तेमाल करते होंगे. इस पर वीडियो, सोशल मीडिया वगैरह देखते होंगे. इन सबमें बैटरी बहुत कन्‍ज्‍यूम होती है. ऐसे में आप अपने पिता को पावरबैंक गिफ्ट कर सकते हैं. ताकि वह फोन या अन्य गैजेट को बैटरी खत्म होने की चिंता किए बगैर इस्तेमाल कर सकें.

Share:

Father's Day 2023 : फादर्स डे को बनाए यादगार, इन तरीकों से पापा को करें खुश

Sun Jun 18 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । मां और बच्चे के रिश्ते को सबसे अनमोल कहा जाता है लेकिन पिता (Father) बच्चों के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह होते हैं। पिता मां की तरह बच्चों से लाड भले ही न दिखा पाएं लेकिन बच्चे (Children) के जन्म के बाद से उसकी जरूरतों, उसकी सुरक्षा और भविष्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved