
परिवार के कई लोगों के खाते में आए थे ठगी के 2 करोड़ 68 लाख, बनेंगे आरोपी
इन्दौर। मैट्रिमोनियल साइट (matrimonial site) पर अमेरिकी नागरिक (American Citizen) से मॉडल का फोटो लगाकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने भाई-बहन (brother and sister) को गिरफ्तार किया है। ये पुलिस (Police) की रिमांड पर हैं। बताते हैं कि उनके पिता मैट्रिमोनियल साइट पर समाज के लोगों की शादी करवाने का काम करते थे। वहीं से उनको ठगी का आइडिया आया। इस मामले में ठगी का पैसा कई रिश्तेदारों के खाते में भी गया है। अब वे भी इस मामले में आरोपी बनेंगे।
अमेरिकी नागरिक से मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती कर उससे अलग-अलग बहाने बनाकर 2 करोड़ 68 लाख की ठगी करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने कल विशाल जेसवानी और उसकी बहन सिमरन को गिरफ्तार किया है। ये पुलिस रिमांड पर हैं। विशाल के पिता अहमदाबाद में रहते हैं और मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से समाज के लोगों की शादियां करवाने का काम करते थे। वहीं से दोनों भाई-बहन को यह आइडिया आया और उन्होंने ठगी की। बताते हैं कि उन्होंने कुछ और लोगों को भी जाल में फंसाने का प्रयास किया था, लेकिन वे बच गए। वहीं आरोपियों ने इस मामले में एक बड़ी गलती यह की कि ठगी का पैसा खुद और अपने 8 रिश्तेदारों के खाते में ही ट्रांसफर करवा लिया। उनको लगा कि अमेरिकी नागरिक है, कुछ नहीं कर पाएगा, लेकिन बैंक खातों की जानकारी के आधार पर ही पुलिस उन तक पहुंची और दोनों को दबोच लिया। जांच में यह भी पता चला है कि महिला के पति को भी इस बारे में जानकारी नहीं थी। वह कहती थी कि उसका भाई मदद कर रहा है। उसी पैसे से उसने लोन लिया और कारोबार शुरू किया था।