इन्दौर। मानपुर क्षेत्र (Manpur area) में एक पति ने पत्नी (wife) की हत्या (murder) कर दी। जिस समय पति ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय वह नशा किए हुए था। वह पत्नी से और नशे के रुपए मांग रहा था। पूरी वारदात (crime) की पोल दंपति की 7 साल की बच्ची ने खोली और फिर पुलिस (police) ने हत्या (murder) में शामिल हत्यारे पति को गिरफ्तार (arrested) कर लिया।
मानपुर टीआई विजय सिसोदिया (Manpur TI Vijay Sisodia) ने बताया कि नर्मदा बाई पति कमल मकवाना निवासी काकरिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है। पुलिस का कहना है कि हत्या (murder) के इस मामले में कमल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल कमल की 7 साल की बच्ची ने पूरे मामले से पर्दा उठाया। नर्मदा बाई घर में अचेत पड़ी हुई थी। कमल का भाई घर पहुंचा तो उसने नर्मदाबाई के मायके वालों को घटना की जानकारी दी और मौके पर नर्मदाबाई का भाई सुरेश, सुलतान और पिता ज्ञानसिंह पहुंचे। नर्मदाबाई की लाश के पास 7 साल की उसकी बेटी अनन्या खड़ी थी। उसने मामा और नाना को बताया कि पापा कमल शराब पीकर घर आए थे। वे मम्मी से और शराब पीने के रुपए मांग रहे थे। मम्मी ने रुपए देने से मना किया तो उसके साथ पापा ने मारपीट की तथा सीने के ऊपर बैठकर गला दबा दिया और भाग गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved