img-fluid

रेलवे ट्रैक पर पिता-पुत्र की लाश मिली

March 14, 2022

जावरा हुसैन टेकरी से वापस लौटने के बाद पैदल ही चल दिए थे ट्रेक पर

इंदौर। हातोद क्षेत्र के अंतर्गत पालिया और बघाना के बीच रेलवे ट्रैक पर कल मिले पिता-पुत्र (father and son) के शवों का पंचनामा बनाने को लेकर जीआरपी और हातोद पुलिस (Hatod Police) आपस में उलझते रहीं। दो घंंटे के बाद आखिरकार हातोद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया।


बताया जा रहा है कि पिता की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वो अपने चार साल के बेटे को लेकर हुसैन टेकरी जावरा गया था। इसके बाद दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले। परिवार वाले उन्हें खोजते रहे। हातोद थाना प्रभारी राजू त्रिपाठी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त महेंद्र उर्फ कल्लू पिता रामचरण (42) निवासी बाणगंगा तथा उसके बेटे चार वर्षीय लोकेश के रूप में हुई है। दोनों रेलवे ट्रैक पर पैदल जा रहे थे। पीछे से आ रही ट्रेन के ड्राइवर ने काफी हॉर्न बजाया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं सुना और ट्रेन उन्हें रौंदते हुए निकल गई। घटना 12-13 मार्च की रात्रि की बताई जा रही है। इस बीच परिवार वाले पिता-पुत्र की खोजबीन करते रहे। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले दिनों हुसैन टेकरी जावरा गए थे, क्योंकि पिता की मानसिक हालत खराब थी और उनको पिछले दिनों लकवा भी आ गया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र की लाशों को अस्पताल में रखा है। मामले की जांच की जा रही है।

Share:

सुबह खाली पेट एलोवेरा जूस पीने से दूर होंगी ये स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं

Mon Mar 14 , 2022
डेस्क: एलोवेरा (Aloe Vera) जूस में कई औषधीय गुण होते हैं. ये कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, सोडियम जैसे विटामिन और मिनरल से भरपूर होता है. ये कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. आप सुबह खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं. ये आपको त्वचा संबंधित समस्या, कब्ज और जोड़ों के दर्द […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved