जबलपुर। पनागर थानांतर्गत बीती देर रात पिता व पुत्र ने मिलकर दो युवकों को तेजाब से नहला दिया । हमले में दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए, हमला होते देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पनागर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया,जहां पर दोनों की गम्भीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर आरोपित पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी पनागर आर के सोनी ने बताया कि कमानिया गेट पनागर स्थित मोदी की दुकान पर देर रात लगभग ढाई बजे बासू केशरवानी व सृजन चौधरी चाय पी रहे थे।
इस दौरान मोटर साइकल से अतिशय चौधरी अपने पिता नंदन चौधरी के साथ आया, जिन्होंने दुकान पर खड़े मनीष कुमार कुर्मी से पूछा कि वासु चौधरी कौन है। मनीष ने जैसे ही वासु की ओर इशारा किया, तभी नंदन चौधरी ने तेजाब की बोतल निकालकर वासु पर फेंक दिया, तेजाब चेहरे व शरीर के उपरी हिस्से में पड़ने के कारण वासु जमीन पर गिर गया गिर गया, इस बीच सृजन मिश्रा नामक युवक ने शोर मचाया तो पिता व पुत्र ने सृजन पर भी तेजाब उड़ेल दिया, जिससे सृजन की दोनों आंखे, माथा व चेहरा बुरी तरह झुलस गए। एसिड अटैक होते देख चाय दुकान पर खड़े अन्य ग्राहकों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई, दोनों युवक एसिड के हमले से छटपटाते देख, लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया घटनास्थल पर पहुंची ने घायलों को तत्काल ही पनागर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया,जहां पर दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया है।
मामले में पुलिस ने आरोपित नंदन चौधरी एवं उसके बेटे छोटू उर्फ अतिशय चौधरी पर धारा 326(ए), 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर सरगर्मी से तलाश करते हुए शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved