img-fluid

पिता-पुत्र ने मजदूर पर किया धारदार हथियार से हमला, मामला दर्ज

July 31, 2022

जबलपुर। पाटन थानान्तर्गत (under Patan police station) ग्राम हरदुआ माला में रविवार की सुबह खेतिहर मजदूर को पुराने पैसों के लेन-देन पर पिता-पुत्र ने धारदार हथियार (sharp weapon) से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध (crime registered) किया है।



पाटन थाना प्रभारी आसिफ इक़बाल ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 11 बजे भूरी बाई लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी हरदुआ माला ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि सुबह लगभग 8.30 बजे वह एवं उसके पति गंगाराम खेत में मजदूरी करने जा रहे थे, पति आगे आगे चल रहे थे। जैसे ही पति पीपल के पेड़ के पास पहुंचे, वहां बलराम और बलराम के पिता जयसिंह खड़े थे जो उसके पति को देखकर पुराने पैसों के लेन देन की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे, उसके पति ने गालियां देने से मना किया तो बलराम ने तलवार जैसी चीज से हमलाकर पति के सिर में चोट पहुंचा दी। जय सिंह से राईजर से हमलाकर बायें पैर में चोट पहुंचा दी तथा दोनों बाप बेटे जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पीड़ित की रिपेार्ट पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

 

 

Share:

अमित शाहः शिक्षा में क्रांति

Mon Aug 1 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक भारत के गृहमंत्री अमित शाह जिस मजबूती से शिक्षा में भारतीय भाषाओं के माध्यम का समर्थन कर रहे हैं, आज तक वैसी मैंने भारत के किसी अन्य राजनेता में भी नहीं देखी। यह ठीक है कि मैकाले की गुलामी से भारतीय शिक्षा को मुक्त करवाने का प्रयत्न मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved