नई दिल्ली (New Delhi) । चीन (China) में लुनार न्यू ईयर (lunar new year) की तैयारियां काफी जोर शोर से चल रही हैं. इस वार्षिक चुन्युन फेस्टिवल (Chunyun Festival) पर देश के अधिकांश हिस्से से लोग अपने परिजनों से मिलने के लिए यात्राएं करते हैं, जिसके वजह से सड़कों और रेल मार्गों पर काफी भीड़ रहती है. इस त्योहार पर घर जाने वाले लाखों-करोड़ों लोगों में अनहुई प्रांत का भी एक शख्स है, जिसने सड़कों गाड़ियों की भीड़भाड़ से बचाकर समय पर अपनी बेटी को घर पहुंचाया. शख्स का कारनामा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी चीन में रहने वाले पायलट ट्रेनर वांग को नव वर्ष के उत्सव को लेकर परेशान थे कि बेटी को अपने माता-पिता के पास घर कैसे पहुंचाए. सड़कों पर गाड़ियों की कतार लगी हुई थी, ट्रेनों का भी वही हाल था. तब उनके दिमाग में बिजली से भी तेज एक आईडिया आया. वांग ने अपनी सात वर्षीय बेटी को दो सीटों वाले विमान में बैठाकर ग्रामीण इलाके में गांव ले जाने का फैसला किया.
एजेंसी ने बताया कि वांग ने विमान से अपने माता-पिता के घर की दूरी केवल 50 मिनट में तय की, जिसमें सामान्यतः दो घंटे का समय लगता. वांग ने मीडिया को बताया, ‘हमने जिस छोटे हवाई जहाज का इस्तेमाल किया उसकी कीमत 1.1 मिलियन युआन (1करोड़ 28 लाख के करीब) थी और यह फुल टैंक के साथ 1,200 किलोमीटर दूरी तय कर सकता था.’ वांग की अपनी बेटी के प्रति यह जेस्चर लोगों को खूब भा रही है और लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं.
विमान की उड़ान के लिए पहले से आवेदन करना पड़ा और अपने गांव में लैंडिंग के लिए एक उड़ान शिविर में विमान को पार्क करने की अनुमति लेनी पड़ी. परिवहन के अपरंपरागत तरीके ने न केवल वांग और उनकी बेटी के लिए एक तेज और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित की, बल्कि ऑनलाइन ध्यान भी आकर्षित किया. चीन का चुनयुन दुनिया के सबसे बड़े वार्षिक मानव प्रवास के रूप में प्रसिद्ध है, जहां 26 जनवरी से 5 मार्च तक 40 दिनों की अवधि के दौरान अरबों यात्री यात्राएं होने की उम्मीद रहती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved