img-fluid

पिता ने शव लेने से किया मना… बेटे का लावारिस की तरह हुआ अंतिम संस्कार, जानें मामला

  • April 19, 2025

    गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सहजनवां इलाके के सेमरडांडी निवासी प्रदीप कुमार (35) की गुरुवार रात को रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. उसका शव उसकी तथाकथित प्रेमिका शिल्पा यादव ने लिया. क्योंकि पोस्टमार्टम के बाद पिता ने नाराजगी के चलते प्रदीप कुमार का शव लेने से इनकार कर दिया. प्रेमिका शव को लेकर राप्ती नदी के किनारे राजघाट पर पहुंची. वहां प्रेमिका के परिवार वाले भी थे. इसके बाद भी मृतक के शव का अंतिम संस्कार लावारिस की तरह हुआ. पुलिस ने श्मशान में रहने वाले डोमराजा को मृतक के चिता को आग देने लिए कहा. फिर डोमराजा ने मृतक की चिता को आग दी. बाकी लोग दूर बैठे रहे. प्रदीप कुमार के घर में उसके पिता और एक भाई हैं. पिता का नाम रमेश कुमार है.


    बताया जा रहा है कि मृतक बीते आठ सालों से अपने घर नहीं गया था, बल्कि वो शिल्पा यादव के साथ उसके मायके भेलउर उर्फ डडौली में ही रहता था. आसपास के लोग शिल्पा का प्रेमी मानते थे. हालांकि इस विषय में शिल्पा का कहना कुछ और ही है. शिल्पा का कहना है कि वो और प्रदीप प्रेमी नहीं थे. वो लिव-इन में भी नहीं रहते थे. शिल्पा का कहना है कि प्रदीप उसके घर पर रहता था. उसके और उसके बच्चों का खर्च उठाता था.

    शिल्पा का कहना है कि प्रदीप घर का काम किया करता था. वीडियो बनाने में भी उसकी मदद किया करता था, लेकिन लोग जो कह रहे हैं वो सही नहीं है. वहीं मामले में शिल्पा यादव की तहरीर पर सहजनवां पुलिस ने कटहिया निवासी मुख्य अभियुक्त राम सिंह और उसके सहयोगियों पर हत्या का मामला दर्ज कर किया है. फिलहाल राम सिंह फरार है, लेकिन राम सिंह से जुड़े 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

    राम सिंह को पकड़ने के लिए भी पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वो गिरफ्त में होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि प्रदीप के सिर में गहरा घाव लगा है. बताया जा रहा है कि पीछे से उसके सिर पर किसी भारी चीज से मारा गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

    Share:

    मंदिर टूटा है, हौसला नहीं… गुस्से में जैन समुदाय, कांग्रेस भी हमलावर

    Sat Apr 19 , 2025
    मुंबई: मुंबई (Mumbai) के विले पार्ले इलाके में स्थित पुराने पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर (Parshvanatha Digambar Jain Temple) के तोड़े जाने पर देश भर के जैन समाज (Jain Society) में नाराजगी है. शनिवार को मुंबई नगर निगम (Nagar Nigam) की कार्रवाई के खिलाफ जैन समुदाय ने अहिंसक रैली (Nonviolent Rally) निकाली. इस रैली में बड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved