img-fluid

बेटे के शव को श्मशान में छोड़ भागा पिता

October 13, 2022

मुक्तिधाम में एक घंटे चला विवाद, परिचितों ने किया अंतिम संस्कार

इंदौर। जूनी इंदौर मुक्तिधाम (Juni Indore Muktidham) में कल शाम एक शव (Death Body) के अंतिम संस्कार को लेकर काफी देर तक विवाद की स्थिति बनी रही। इसके चलते एक निर्दयी बाप बेटे के शव (Death Body) को वहीं छोडक़र चला गया। बाद में परिचितों व कुछ रिश्तेदारों ने मिलकर उसका अंतिम संस्कार किया।


जबरन कॉलोनी निवासी शुभम पिता गज्जू जरिया, जो हाथीपाला क्षेत्र में फुटकर काम कर जीवन गुजर-बसर कर रहा था, की दो दिन पूर्व तबीयत खराब हो गई थी। पास ही चाय की होटल चलाने वाले गज्जू वर्मा, गुड्ड भाई, अब्दुल रज्जाक ने उसे एमवाय में भर्ती कराया था। कल उसकी मौत हो गई। जब कोई शव लेने नहीं आया तो परिचितों ने शव (Death Body) जूनी इंदौर मुक्तिधाम (Juni Indore Muktidham) पहुंचाया। जब अंतिम संस्कार की तैयार चल रही थी, इसी बीच परिवार की महिलाओं के साथ शुभम का पिता भी वहां पहुंच गया और लाश को लाने वालों के साथ जमकर विवाद किया। काफी देर तक शव मुक्तिधाम स्थित सडक़ पर पटके रखा। विवाद के बाद निर्दयी बाप वहां से चला गया। बाद में मुट्ठीभर लोगों ने अंतिम संस्कार की क्रिया पूरी की। चाय की दुकान लगाने वाले गुड्डू वर्मा ने बताया कि हमने ही पूरा खर्चा उठाया। बताया जा रहा है कि शुभम की मां की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है और बाप उससे अलग रहता है।

Share:

चल रही थी यूक्रेन संकट पर चर्चा, पाकिस्तान ने उठा दिया कश्मीर का मुद्दा, भारत ने जमकर लताड़ा

Thu Oct 13 , 2022
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान की नापाक हरकत एक बार फिर से सामने आई है और इसके लिए भारत ने एक बार फिर से लताड़ लगा दी है। दरअसल, महासभा में यूक्रेन और रूस युद्ध के मुद्दे पर बहस चल रही थी और पाकिस्तानी राजनयिक मुनीर अकरम लगातार कश्मीर की स्थिति से रूस-यूक्रेन युद्ध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved