छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. चंदला थाना क्षेत्र में एक शख्स को नीम के पेड़ से बांध दो दिनों तक उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद पीड़ित शख्स ऊधा अहिरवार 2 दिन बाद अपने घर पर फांसी पर लटका मिला. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतक ऊधा अहिरवार की पत्नी का आरोप है कि उसके पति के साथ पेड़ से बांधकर बुरी तरह मारपीट की गई और बाद में उसे छोड़ दिया गया. पत्नी ने कहा कि आरोपियों ने ही घर में घुसकर उसे फांसी पर लटका दिया.
हालांकि ऊधा की पत्नी सावित्री के इन आरोपों पर पुलिस का कहना है कि मारपीट से हुई शर्मिंदगी की वजह से उधा अहिरवार ने फांसी लगाई है. दरअसल मृतक का बेटा शंकर अहिरवार राजस्थाान में मजदूरी का काम करता है. शंकर के गांव की एक लड़की भी उसी के ही साथ मजदूरी करती है. जानकारी के मुताबिक शंकर ने उसी लड़की से भागकर शादी कर ली है. इस बात से लड़की का पिता काफी नाराज था. दोनों एक ही जाति से आते हैं.
लड़की के पिता ने ऊधा को बंधक बनाकर पीटा
आरोप है कि शंकर के बेटी से भगाकर प्रेम विवाह करने से लड़की का पिता बेहद नाराज था. बदला लेने के लिए लड़की के रिश्तेदार शंकर के पिता ऊधा अहिरवार को घर से उठाकर लड़की के नाना झण्डू अहिरवार के पंचमपुर गांव ले गए. यहां पर लड़की के पिता कल्लन और 5 अन्य लोगों ने ऊधा अहिरवार को खूब पीटा.
ऊधा को बांधकर 2 दिनों तक उसके साथ मारपीट की गई. उसके बाद उसे छोड़ दिया गया. जब दो दिन बाद पीड़ित उधा अहिरवार घर पर अकेला था तो कथित तौर पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला 4 मार्च का है और 6 आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved