जबलपुर। साहब, सात साल पहले शादी कर दो बच्चों के पिता होने के बावजूद मेरे पति ने दूसरा विवाह कर लिया और उसके पूर्व मुझसे तलाक भी नहीं लिया। पीडि़त महिला ने उक्त गुहार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम दी लिखित शिकायत में लगाते हुए पति के सख्त कार्रवाई की मांग की है। रांझी गंगामैया क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय राधिका मेहतो ने एसपी के नाम दी अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि सात वर्ष पूर्व अरूण महेतो पिता स्व. दिलीप महेतो निवासी-गंगा मइया रांझी ने उससे प्रेम विवाह किया था। विवाहोपरांत हम दोनों एक साथ अपना जीवन निर्वाह करते चले आ रहे थे।
जिससे दो बच्चे भी है, जिसमें बड़ा पुत्र विहान महेतो उम्र 05 वर्ष एवं छोटा पुत्र रिहान महेतो उम्र 02 वर्ष का है। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि मेरे पति ने मुझसे यह कहकर कि उन्हें अपने निजी कार्यों से जबलपुर शहर से नागपुर जाना है एवं नागपुर जाने के उपरांत मेरे पति ने मुझे व्हाटसप मैसेज कर अवगत कराया कि मैनें किसी अन्य लड़की से विवाह कर लिया है। अब तुम जैसा चाहे अपना जीवन निर्वाह करो मुझे तुमसे कोई सरोकार नहीं है, जो चाहे सो करो। उनका मैसेज पढऩे के उपरांत मैने उन्हें बातचीत के माध्यम से यह कहा कि तुमने मुझे धोखा दिया है और मुझसे बिना तलाक लिए दूसरा विवाह कर लिया है। इस बात पर मेरे पति ने मुझे कहा कि जो मन करे वह करो मुझे कोई मतलब नहीं है। पीडि़ता ने बिना तलाक लिए दूसरा विवाह करने पर पति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved