• img-fluid

    हत्या के बाद पिता ने फैंसिंग के सहारे लटकाया ब्वॉयफ्रेंड का शव

  • January 03, 2021

    • युवती के पिता ने दिया वारदात को अंजाम, मृतक और आरोपी की बेटी के बीच था मेलजोल

    भोपाल। गुनगा इलाके में चार महीने पहले खेत में लगी फैंसिंग के सहारे लटके एक युवक के शव का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। चार महीने तक चली लंबी जांच के बाद खुलासा हुआ कि युवक की हत्या की गई थी। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की बेटी से मृतक का मिलना-जुलना था, जो उसे पसंद नहीं था। एएसपी दिनेश कुमार कौशल के अनुसार धर्मेंद्र चौहान (22) ग्राम धमर्रा में रहता था और शाहपुरा भोपाल स्थित एक मॉल में काम करता था। 29 अगस्त को वह काम खत्म करने के बाद घर जाने के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। अगले दिन सुबह एक दूधवाले ने उसे गांव से करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर खेत में लगी फैंसिंग के सहारे लटका देख सूचना दी थी। मृतक के सिर पर चोट का निशान था और कपड़े भी झुलसे हुए थे। शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टरों ने उसकी मौत इलेक्ट्रिक शॉक की वजह से होना बताया था, लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा था। एएसपी ने बताया कि गांव के बाहर मृतक के खेत हैं, जहां जाने के लिए लकड़ी का फ ाटक लगाया गया था। उसकी बाइक, चाबी, चप्पल वहीं रखे मिले थे, जबकि शव करीब पचास मीटर दूर दूसरे खेत की तार फैंसिंग के सहारे लटका मिला था। बारीकी से जांच करने पर पता चला कि जिस फैंसिंग से वह लटका था, उसमें बिजली का करंट नहीं था। साथ ही सिर की चोट भी पत्थर लगने से आई थी। चार महीने की जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में राकेश (परिवर्तित) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपना जुर्म कबूल लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि धर्मेंद्र का उसकी बेटी से मिलना जुलना था। उसने कई बार धर्मेंद्र को समझाईश दी थी कि वह उसकी बेटी से दूर रहे। धर्मेंद्र को परिजनों को भी इस बारे में शिकायत की थी। कुछ दिनों तक धर्मेंद्र शांत रहा, लेकिन उसके बात दोबारा वह युवती से फ ोन पर बातचीत करने लगा। घटना वाले दिन भी उसने युवती से मुलाकात की थी। इसके बाद वह घर जाने लगा, तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे राकेश ने उस पर पत्थर से हमला कर दिया। इसके बाद उसने बिजली का करंट लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को उठाकर काफ ी दूर स्थित खेत की फैंसिंग के सहारे ले जाकर टिका दिया, ताकि बिजली का करंट अथवा आकाशीय बिजली गिरने से मौत लगे। घटनास्थल से दूर सामान मिलने के कारण पुलिस पहले से ही मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही थी।

     

    Share:

    कोरोना : देशभर में पिछले 24 घंटे में मिले 18,177 नए मामले, 217 लोगों की मौत

    Sun Jan 3 , 2021
    नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ तीन लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 177 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,03,23,965 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 217 लोगों की मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved