img-fluid

पिता पेंशन पा रहे, फिर भी मां की मौत पर बेटी अनुकंपा नियुक्ति की हकदार; हाईकोर्ट का आदेश

October 29, 2024

इलाहाबाद । इलाहाबाद हाईकोर्ट(allahabad high court) ने अनुकंपा नियुक्ति(compassionate appointment) के मामले में महत्वपूर्ण फैसला(Important decision) सुनाते हुए कहा है कि यदि पिता पेंशनभोगी (Father is a pensioner)हैं, तब भी सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत मां की मौत पर बेटी अनुकंपा नियु​क्ति की हकदार है। कोर्ट ने इस मामले में बीएसए मुरादाबाद के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें उन्होंने याची की अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन को इस आधार पर रद्द कर दिया था कि उसके पिता पेंशन पा रहे हैं। याची को वित्तीय संकट नहीं है। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने फरहा नसीम की याचिका पर दिया।


याची की मां शहाना बी की सहायक अध्यापक के पद पर कार्य करते हुए दो नवंबर 2023 को मृत्यु हो गई। याची ने बीएसए के समक्ष अनुकंपा नियु​क्ति के लिए आवेदन किया। याची की बहनें सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। साथ ही पिता सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और पेंशन प्राप्त कर रहे थे। ऐसे में इस आधार पर बीएसए के 12 जून 2024 के आदेश से अनुकंपा नियु​क्ति के आवेदन को खारिज कर दिया गया। याची ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी।

याची के वकील कमल कुमार केशरवानी ने कहा कि बीएसए का आदेश अवैध है। याची की बहनों की शादी मां की मृत्यु से पहले हो चुकी है। बहनें कहीं काम कर रही हैं तो इससे अनुकंपा नियु​क्ति से इनकार नहीं किया जा सकता है। वंशिका निगम बनाम उत्तर प्रदेश राज्य और 3 अन्य मामले का हवाला भी दिया।

कोर्ट ने कहा कि रिकॉर्ड के अवलोकन से यह स्पष्ट है कि याचिकाकर्ता की अनुकंपा नियुक्ति का दावा जिन दो आधारों पर खारिज कर दिया वह कानून की नजर में टिकाऊ नहीं हैं। कोर्ट ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुरादाबाद के आदेश को रद्द करते हुए छह सप्ताह के भीतर नया आदेश पारित करने का निर्देश दिया।

Share:

MP: CM मोहन यादव की लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों को सख्त चेतावनी, 11 को किया निलंबित

Tue Oct 29 , 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने अधिकारियों और कर्मचारियों (Officers and employees) को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि शासकीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सोमवार को यहां मंत्रालय से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम (Samadhan Online Program) में कहा कि हम सब जनता के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved