सतना: सतना के कृपालपुर पुरैनिहा गांव में दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक घर में आग लगने से मां और दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी. तीनों को गंभीर रूप से झुलसी हालत में अस्पताल ले जाया गया था. परिवार ने समय पर सही इलाज न मिलने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. इसका नतीजा ये हुआ कि आज जिला अस्पताल के डाक्टर और स्टॉफ ने पीएम करने से मना कर दिया. पुलिसिया जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
सतना जिले के पुरैनिहा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. घर के अंदर अचानक आग लगने से मां और दो मासूम बच्चों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक संध्या कुशवाहा नामक महिला अपने घर में काम कर रही थी. इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई. आग लगने से घर के अंदर मौजूद संध्या कुशवाहा और उसकी 8 वर्ष की बेटी प्रियांजली कुशवाहा और ढाई वर्षीय बेटा तानिष कुशवाहा आग की चपेट में आ गए. देखते ही देखते आग ने तीनों को अपने आगोश में ले लिया, घटनास्थल पर दोनों मासूम और मां की दर्दनाक मौत हो गई.
जब घर के बाहर धुंआ निकला तो पड़ोसी ने संध्या कुशवाहा के पति रंजीत कुशवाहा को सूचना दी. रंजीत दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने नदी गया हुआ था. जैसे ही रंजीत घर पहुंचा तो देखा उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चे बुरी तरह झुलस गए थे. आग और धुएं की वजह से उनका दम घुट गया था. वो आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
मौत से गुस्साए परिवार ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी और टीआई सहित पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचे. और मामला शांत कराया. मृतक के परिजनों की अभद्रता और तोड़फोड़ से नाराज डॉक्टरों और स्टॉफ ने पीएम करने से मना कर दिया. पुलिस का कहना है रीवा से आने वाली फॉरेंसिस टीम घटना का मौका मुयायना करेगी. आग लगने की वजह का पता लगाएगी. पुलिस जिला अस्पताल में हुए हंगामे और दोषियों की भी जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. पीएम की बाद मौत का असली वजह सामने आएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved