उज्जैन। कल शाम को नागदा निवासी वृद्ध अपनी बेटी से मिलने देवास के लिए रवाना हुए थे। देवास रोड टोल नाके समीप सड़क खुदी होने के कारण उनकी मोटर सायकल गड्ढे में गिर गई और दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजन उज्जैन आ गए थे।
नरवर थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना कल शाम 7 बजे की है। नागदा निवासी कैलाश पिता शोभाराम उम्र 54 साल बाईक पर सवार होकर देवास में रहने वाली अपनी पुत्री से मिलने जा रहे थे। जब वे टोल नाके के आगे से गुजर रहे थे, इस दौरान मार्ग के गड्ढों में उनकी बाईक जा गिरी और दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिया और वाहन के आधार पर उनकी पहचान हो गई। सूचना मिलने के बाद उनके परिजन उज्जैन आ गए थे। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उल्लेखनीय है कि देवास रोड पर फोरलेन बनाने का काम चल रहा है और मार्ग खुदा होने के कारण हादसे में वृद्ध की जान चली गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved