उज्जैन। एक पुत्र को पिटता देख पिता दौड़कर आया। उसने हमलावरों का विरोध किया तो उसके साथ हमलावरों ने लाठी-पत्थर से हमला करके हत्या कर दी। मामला मंगलवार देर इस्कान मंदिर के पीछे बनी झुग्गी बस्ती का है। नानाखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय युवक कुंदन गौड़ को अमन मालवीय, भूरा जायसवाल, शानू ठाकुर, पिंटु बना और निर्मल बना ने रात झोपड़ी से बुंलाया तथा समीप में शराब पीने बैठ गए।
शराब पीने के दौरान हुए विवाद में पांचों ने कुंदन को पिट दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर कुंदन का पिता लक्ष्मण आया और अपने बेटे को बचाने लगा तो पांचों ने उसे लाठी और पत्थरों से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में लक्ष्मण की मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है। शेष चार फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved