बाड़मेर। देशभर में कोरोना (COVID-19) से हाहाकार मचा हुआ है. इस दौरान कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं कि उन्हें देख और सुनकर शरीर काम करना बंद कर देता है। ऐसी ही एक घटना हुई है पश्चिमी राजस्थान(Rajasthan) के बाड़मेर जिले (Barmer District) में. यहां कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के चलते पिता की मौत हुई इससे उनकी बेटी इतनी आहत हो गई वह पिता की जलती चिता में कूद पड़ी(Daughter also jumped in funeral pyre). आनन-फानन में उसे चिता से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक वह करीब 70 फीसदी तक जल चुकी थी. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी बाड़मेर जिले (Barmer District) में मंगलवार को दोपहर में दिल दहला देने वाली यह घटना सामने आई. बाड़मेर (Barmer) के जिला मुख्यालय पर स्थित रॉय कॉलोनी निवासी दामोदर दास शारदा की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई थी. घरवालों ने जिला मुख्यालय के श्मशान घाट पर उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी की. चिता को मुखाग्नि दी गई. परिजन पास में बैठकर चिता को देखने लगे. इस दौरान दामोदरदास की बेटियां भी वहां मौजूद थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved