img-fluid

बाप-बेटी की जोड़ी चमकाएगी प्रभास की किस्मत, ’Salaar’ और ’Project K’ पर टिकीं निगाहें

July 03, 2023

मुंबई: एसएस राजामौली की फिल्म ’बाहुबली’ के दोनों पार्ट के बाद प्रभास साउथ के ब्लॉकबस्टर एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए थे. लेकिन इसके बाद आई उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही हैं. प्रभास को अब एक ऐसी हिट की तलाश है जो उनके करियर को बूस्ट कर सके.

प्रभास के करियर में आने वाले दिनों में दो बड़ी फिल्में लाइन में हैं. एक ’सालार’ जो इसी साल 28 सितम्बर को रिलीज होगी. दूसरी, ’प्रोजेक्ट के’ जो अगले साल यानी 2024 में जनवरी में रिलीज होगी. इन दोनों ही फिल्मों से प्रभास की काफी उम्मीदें जुड़ी हैं.

प्रभास की इन दोनों फिल्मों से साउथ की फेमस बाप बेटी की जोड़ी का खास कनेक्शन है. दरअसल, ’सालार’ में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन हैं. वहीं, ’प्रोजेक्ट के’ में हाल ही कमल हासन की एंट्री हुई है. ऐसे में श्रुति और कमल का दोनों फिल्मों में खास किरदार है और यह प्रभास के करियर के लिए भी खास है.


फिल्म ’सालार’ में श्रुति, ’आद्या’ के किरदार में दिखेंगी. वहीं, ’प्रोजेक्ट के’ को लेकर खबर है कि कमल फिल्म में नकारात्मक भूमिका में दिखेंगे. ’सालार’ को प्रशांत नील और ’प्रोजेक्ट के’ को नाग अश्विन निर्देशित कर रहे हैं.

बजट की बात करें तो ’सालार’ का बजट 200 और ’प्रोजेक्ट के’ का बजट 600 करोड़ रुपये है. कुल मिलाकर दोनों फिल्मों के जरिए 800 करोड़ रुपये दांव पर लगे हुए हैं. मेकर्स जल्द ही ’सालार’ का टीजर जारी कर सकते हैं. ’सालार’ और ’प्रोजेक्ट के’ के अलावा प्रभास के पास ’राजा डिलक्स’ और ’स्प्रिट’ भी हैं. ’स्प्रिट’ को ’एनिमल’ फेम संदीप रेडी वांगा निर्देशित कर रहे हैं.

Share:

ऑनलाइन गेम में तोड़ी मजहब की दीवार, शबाना से बनी रजनी, मंदिर में हिंदू लड़के से रचाई शादी

Mon Jul 3 , 2023
कौशांबी (Kaushambi)। उत्‍तरप्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) में मजहब की दीवार तोड़कर मुस्लिम लड़की शबाना (Muslim girl Shabana) ने इस्लाम धर्म (Islam is the religion) छोड़कर अपने हिंदू प्रेमी बबलू रैदास (Lover Bablu Raidas) के साथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी रचाई है. दोनों ने ईश्वर को साक्षी मानकर मंदिर में ही सात फेरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved